Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट्रेस दिशा वकानी लंबे वक्त से इस शो की स्क्रीन से गायब हैं। मां बनने के बाद दिशा वकानी ने इस शो से दूरियां बना ली थीं। लेकिन अब खबर आ रही है कि शो में दिशा को वापस बुलाने की कवायतें तेज हो गई हैं। ऐसे में दिशा वकानी को अल्टीमेटम दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा को कहा गया है कि वह 30 दिन के अंदर अंदर शो में वापसी करें।
सोर्स के मुताबिक दिशा को कहा गया है कि अगर एक्ट्रेस 30 दिन के अंदर शो में वापसी नहीं करतीं तो उनकी जगह शो पर किसी और एक्ट्रेस को दया बेन का किरदार निभाने के लिए दे दिया जाएगा। फिलहाल प्रोड्यूसर असित मोदी भी इस बाबत नहीं जानते हैं कि दिशा के अलावा वह कौन सी एक्ट्रेस होंगी जो दया का किरदार निभाएंगी। इसके चलते असित मोदी ने दया को आखिरी मौका दिया है, कि वह 30 दिन के अंदर शो में वापस आ जाएं।
जी सिने अवॉर्ड्स के दौरान भी शो के प्रोड्यूसर ने कहा कि शो में दया बेन की जल्द ही वापसी होगी। सोर्स के मुताबिक प्रोड्यूसर्स ने दिशा की वापसी को लेकर कहा था कि ‘बहुत हो गया। अब या तो दिशा वकानी 30 दिन के अंदर आएं नहीं तो उनको रिप्लेस कर दिया जाएगा।
इस वक्त शो दया बेन के बगैर ही ऑनएयर हो रहा है। शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का फेवरेट शो है। शो में दया बेन और जेठा लाल की जोड़ी और उनके संवादों को काफी पसंद किया जाता है। लंबे वक्त से चले आ रहे इस शो की दर्शकों के बीच हाई डिमांड है।
