Tara From Satara, 16 October, Upcoming Episode: शो तारा फ्रॉम सातारा शो में इस वक्त काफी रोमांच से भरा हुआ है। तारा की जर्नी में इस वक्त बहुत खूबसूरत मोड़ आ गया है। तारा मुंबई पहुंच चुकी है। छोटे शहर की लड़की तारा की आंखों में बड़े सपने हैं ऐसे में मुंबई आकर उसकी बड़ी आंखों में बड़े सपने चमकने लगे हैं। डांस रिएलिटी शो ‘डांसर नंबर 1’ अब उसकी जिंदगी में एक नया मोड़ लाने वाला है। अब अपकमिंग एपिसोड में पॉपुलर कोरियोग्राफर सनम जौहर (Sanam Johar) नजर आने वाले हैं। शो के एक्स विनर के साथ कोरियोग्राफर सनम नजर आएंगे।

इस यूनिक कॉन्सेप्ट वाले शो में डांस का तड़का भी डाला गया है। शो में डांसर नंबर 1 नाम का रिएलिटी शो दिखाया जा रहा है। जिसका अब ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। इसमें डांसर्स अपने किलर डांसिंग मू्व्स से ऑडियंस को अपना दीवाना बना रहे हैं। तो वहीं अब शो में सनम जौहर का धमाकेदार परफॉर्मेंस भी दिखाया जाना है। शो में आज गली बॉय अर्जुन का स्टनिंग परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। दूसरी तरफ बेली क्वीन गुरप्रीत भी अपने डांस के हुनर से ऑडियंस का दिल जीतने के लिए तैयार है।

राधिका भी पॉपुलर डांस नंबर में अपने मूव्स फैंस को दिखाएगी। तो टीजे, दिव्या और राहुल भी एक दूसरे को डांस के मंच पर टफ कॉम्पिटीशन देंगे। शो में रिएलिटी शो के जज श्रीलेखा औऱ एमके भी रॉकिंग परफॉर्मेंस देते दिखेंगे। बता दें, इस शो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कौन होगा इस शो में डांसर नंबर 1 का विनर ये जानने के लिए देखें रात 10.30 बजे शो तारा फ्रॉम सातारा।