‘बिग बॉस 19’ भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उसकी सबसे फेमस कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अभी भी चर्चा में बनी हुई हैं। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने सबसे पहले मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद कुछ ऐड शूट किए और फिर शो की सक्सेस पार्टी को एन्जॉय किया। मुंबई के बाद तान्या वृंदावन गई और वहां जाकर उन्होंने आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की।
इसके बाद वह ग्वालियर अपने परिवार के पास पहुंच गईं। हाल ही में न्यूज पिंच ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तान्या मित्तल ने अपने परिवार से लोगों को मिलवाया, अपना घर दिखाया और साथ ही अपने काम को लेकर भी बात की। चलिए जानते हैं कि तान्या ने क्या कहा।
तान्या को मिले काम के कई ऑफर्स
न्यूज पिंच से बात करते हुए शो की कंटेस्टेंट रह चुकी तान्या मित्तल ने कहा कि अभी फिल्म के, वेब सीरीज के और एड्स के ऑफर्स तो आए हैं। मेरे पास बहुत सारे ऑफर्स आए हैं, लेकिन मैं वहां पर किसी की पार्टी भी अटेंड नहीं कर पाई, क्योंकि मुझे अपनी फैमिली से मिलना था। अब मैं अपनी फैमिली से बात करूंगी और जो भी चीज मेरे भाई, मामी जी, मम्मी तय करेंगे वही होगा। हमारे यहां यही होता है।”
कंटेस्टेंट्स को लेकर तान्या ने दिया ऐसा रिएक्शन
‘बिग बॉस 19’ में अपने साथ मौजूद अन्य कंटेस्टेंट्स को लेकर भी तान्या मित्तल ने बात की। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने उन्हें जरूरत से ज्यादा फुटेज दे दी है। जब अमाल आया था तब वो डिप्रेशन में था। मैंने उसको राजा वाली कहानी सुनाई तो उसने बहुत अच्छा कैप्टेंसी टास्क खेला और वो जीत गया। फिर फरहाना अकेली थी तब मैंने उसके लिए लड़ाई लड़ी और उसने भी आगे चलकर अच्छा किया। तो मैंने सबके लिए अच्छा ही किया और मेरे दिल में हमेशा उन सबके लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा।”
यह भी पढ़ें: अभिनेता विद्युत जामवाल ने चेहरे पर गिराया जलती मोमबत्ती का मोम, अदा शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन
