तनुश्री दत्ता ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए कई बार अप्रोच किया गया है, लेकिन उन्होंने हर बार साफ इंकार कर दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि शो के मेकर्स पिछले 11 साल से लगातार उन्हें कॉन्टैक्ट कर रहे हैं, लेकिन वह इस शो का हिस्सा बनने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं रखतीं।

बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में तनुश्री ने कहा, “मैं पिछले 11 साल से बिग बॉस को मना कर रही हूं। हर साल वे मेरे पीछे पड़ जाते हैं। मैं हर साल डांट देती हूं। मैं ऐसी जगह रह ही नहीं सकती। मैं तो अपने परिवार के साथ भी अलग-अलग रहती हूं, सबको अपनी-अपनी प्राइवेसी चाहिए।”

तनुश्री ने आगे बताया कि उन्हें शो के लिए बड़ी रकम ऑफर की गई थी, लेकिन फिर भी उन्होंने मना कर दिया। एक्ट्रेस ने कहा, “उन्होंने मुझे 1.65 करोड़ रुपये ऑफर किए थे क्योंकि किसी और बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी उतना ही दिया गया था, जो मेरे लेवल की थीं। यहां तक कि शो की मैनेजमेंट टीम में एक स्टाइलिस्ट ने कहा कि वे और भी ज़्यादा पैसे दे सकते हैं, लेकिन मैंने इंकार कर दिया।”

Navratri 2025: ‘तूही हवा पानी बारू हो’ – 22 सितंबर से शुरू हो रही है नवरात्रि, खेसारी लाल यादव लेकर आए हैं नया देवी गीत

उन्होंने यह भी जोड़ा, “चाहे मुझे चाँद ही क्यों न दे दें, मैं नहीं जाऊंगी। लड़के-लड़कियां एक ही बेड पर सोते हैं, एक ही जगह लड़ते हैं—यह सब मैं नहीं कर सकती। मैं अपने खाने-पीने को लेकर भी बहुत खास हूं। उन्हें कैसे लगता है कि मैं ऐसी लड़की हूं जो किसी रियलिटी शो के लिए लड़के के साथ बेड शेयर कर लूंगी? मैं इतनी चीप नहीं हूं, चाहे कितने भी करोड़ ऑफर करें।”

तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म आशिक बनाया आपने से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 36 चाइना टाउन, भागम भाग, रिस्क जैसी फिल्मों में काम किया। वह आखिरी बार 2013 में टीवी फिल्म सुपर कॉप्स वर्सेस सुपर विलन्स में नज़र आई थीं।

Disha Patani House Firing: दिशा पाटनी के पिता से सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बात, सुरक्षा का दिलाया भरोसा

यहां देखें विवेक अग्निहोत्री का इंटरव्यू