Taarak Mehta Ka Ooltah Chshmaah: तारक मेहता… शो में जेठा लाल उर्फ एक्टर दिलीप जोशी और बबीता यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के बीच काफी शानदार ट्यूनिंग दिखाई जाती है। लेकिन एक बार शो के सेट पर बबीता और जेठा लाल की लड़ाई हो गई थी। दरअसल तारक मेहता… शो के सेट पर दिलीप जोशी के कुछ परिचित लोग घूमने आए थे। जिसके बाद उन्होंने जेठा लाल से कहा कि वो बबीता के साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं। इसके बाद एक्टर ने बबीता से अपने फ्रेंड्स के साथ फोटो क्लिक कराने को बोला। लेकिन बबीता ने कोई रिस्पांस नहीं दिया।

स्पॉट बाय की खबर के मुताबिक बबीता ने जेठा लाल के जानने वालों के साथ फोटो क्लिक कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो जा कर एक जगह पर बैठ गईं। जिसके बाद जैसे ही जेठा लाल को इस बात का पता चला, वो गुस्सा हो गए और उन्होंने बबीता की शिकायत अपने शो के प्रोड्यूसर्स से कर दी। खबर के मुताबिक जेठा लाल ने शो के प्रोड्यूसर से कहा इस तरह का रवैया बिलकुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं हैं। इस तरह सेट पर विजिट करने वाले लोगों के मन में हमारे प्रति गलत भावना पैदा हो सकती हैं।

इसके बाद कई दिन तक दोनों एक्टर्स ने एक दूसरे से बात तक नहीं की और ये दोनों एक दूसरे से आंखें मिलाने से भी बचते देखे गए थे। गौरतलब है कि तारक मेहता… शो पिछले 11 से भी ज्यादा सालों से फैंस को लगातार एंटरटेन करता आ रहा है। इस शो की खास बात ये है कि ये शो मिडिल क्लास परिवारों की जिंदगी में रोजमर्रा में आने वाली परेशानी और खुशी को हास्य के रूप में प्रस्तुत करता है। जिस वजह मध्यमवर्गीय लोग इस शो से अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं।

बता दें वैसे तो तारक मेहता… शो का हर कैरेक्टर ही अपने आप में काफी दिलचस्प है। लेकिन फैंस को जेठा लाल और बबीता की जोड़ी खासतौर पर काफी पसंद आती है। गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाले जेठा लाल अपनी पड़ोसन और साइंटिस्ट कृष्नन अय्यर की वाइफ बबीता को मन ही मन बहुत प्यार करते हैं। जिस वजह से वो बबीता को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं चूकते हैं। वहीं अय्यर इस बात समझता है, इसलिए उसे जेठा लाल का बबीता के आसपास आना भी पसंद नहीं है।