Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Update: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। हमेशा की तरह इस बार भी शो में जेठालाल पर मुसीबत गिरने वाली है जब उसे पता चलेगा कि वो एक बार फिर अपने साले सुंदर लाल की स्कीम में फंस गया है। दरअसल चमत्कारी अंगूठी ने जेठालाल को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसके चलते वो फैसला करता है कि गोकुलधाम सोसाइटी के सभी सदस्यों के लिए वो चमत्कारी अंगूठी ऑर्डर करेगा।
हालांकि गोकुलधाम सोसाइटी के पुरुष लोग अंगूठी लेने के पक्ष में नहीं होते हैं लेकिन जेठा लाल महिला मंडल को मना लेता है और उनके माध्यम से सभी लोगों को अंगूठी खरीदने के लिए कहता है। जब हर कोई जेठा की बातों से सहमत होकर अंगूठी खरीद लेता है तब अचानक जेठालाल का साला सुंदर लाल अहमदाबाद से अपने प्यारे जीजा जी से मिलने आ जाता है। सुंदर जेठा लाल को बताता है कि उसने एक नया व्यवसाय शुरू किया है जिसका नाम है डियर जीजाजी वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन।
सुंदर जेठा से बताता है कि वो प्लास्टिक की अंगूठी को चमत्कारी अंगूठी के रुप में लोगों को बेच रहे हैं और रिंग काफी तेजी से बिक रही हैं। सुंदर की बातें सुनकर सभी गोकुलधामियों के सामने जेठा लाल का चेहरा लाल हो जाता है। जेठा लाल को एहसास हो जाता है कि वो सुंदर की स्कीम में फंसकर सारे पैसे गवा दिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या गोकुलधामवाले जेठालाल को उनका पैसा डूबाने के चक्कर में माफ कर पाते हैं या नहीं।
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकअप आर्टिस्ट आनंद परमार के निधन की खबर सामने आई थी। परमार कई दिनों से काफी बीमार चल रहे थे। आनंद के निधन के बाद तारक की पूरी टीम ने एक दिन का शोक रखते हुए शूटिंग रद्द कर दी है। वह पिछले 12 सालों से इस शो से बतौर मेकअप आर्टिस्ट जुड़े थे।