Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो इन दिनों अपने मशहूर किरदार ‘दयाबेन’ को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में ‘दयाबेन’ का रोल अदा करने वालीं अभिनेत्री दिशा वकानी को जल्द ही रिप्लेस किया जा सकता है। खबरों की मानें तो मेकर्स ने ‘दयाबेन’ के लिए नए चेहरे की तलाश भी जारी कर दी है। वहीं दूसरी फैन्स के जहन में यह सवाल है कि आखिर दिशा वकानी शो में वापसी क्यों नहीं कर रही हैं? रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा के शो में लौटने के पीछे की वजह बेहद चौंकाने वाली है।
सूत्रों के मुताबिक, दिशा वकानी के पति और शो के निर्माता असित के बीच कुछ मतभेद चल रहे हैं। वहीं दिशा वकानी के पति मयूर पांडिया का कहना है कि दयाबेन की कुछ फीस बकाया है। जिसका भुगतान मेकर्स ने नहीं किया है। वहीं शो के निर्माता का कहना है कि किसी भी तरह का अमाउंट बकाया नहीं है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि दिशा वकानी के पति मयूर ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। इन शर्तें के मुताबिक, दिशा महीने में केवल 15 दिन काम करेंगी और एक दिन में केवल 4 घंटे ही काम करेंगी। वहीं निर्माता असित को मयूर पांडिया की यह शर्त बिल्कुल मंजूर नहीं है। मेकर्स इस बात को समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर दिशा के पति ऐसा क्यों कर रहे हैं?
Aishwarya Rai के चलते सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का एंट्री फॉर्म लेने वाली थीं वापस, ये थी वजह
कहा जा रहा है कि शो के सभी कैरेक्टर शूटिंग के दौरान काफी मेहनत करते हैं। यदि दिशा वकानी शो में वापस लौटती हैं तो उनकी और मेकर्स के बीच की शर्तों पर एक मीटिंग भी की जाएगी। इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि ‘दयाबेन’ के शो में न होने से भी शो की टीआरपी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। बता दें कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि दिशा वकानी से शो को अलविदा कह दिया है या मेकर्स ने दयाबेन के लिए नई एक्ट्रेस को साइन कर लिया है?
