Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में जेठालाल और तारक मेहता की दोस्ती काफी गहरी है। इतनी गहरी कि जेठालाल जब भी किसी मुसीबत में फंसते हैं तो उन्हें सबसे पहले तारक मेहता की याद आती है और वही उन्हें मुसीबत से निकलते हैं। इसी बीच यह खबर आई कि तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा और जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, वो दोनों शूट के बाद एक- दूसरे से बातचीत भी नहीं करते हैं। इस तरह की खबरें लगातार आ रही हैं कि दोनों किसी पुराने विवाद को लेकर बातचीत नहीं करते हैं। लेकिन अब इन सभी खबरों पर शैलेश लोढ़ा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसे अफवाह बताया है।
उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि ये सभी अफवाह है और कहा है कि दिलीप जोशी के साथ उनका रिश्ता ऑन स्क्रीन रिश्ते की तरह ही मजबूत है। उन्होंने कहा, ‘ऐसी खबरें सुनकर वाकई हंसी आ जाती है। न जाने ऐसी अफ़वाह कौन फैलाता है? यकीन मानिए, मेरे और दिलीप जी के बीच ऐसा कुछ नहीं है।’
शैलेश लोढ़ा ने आगे कहा, ‘जैसे शो में हमारा रिश्ता नजर आता है, रियल लाइफ में हमारा रिश्ता उससे भी ज्यादा गहरा है। इतना ही नहीं, कल देर रात तक हम शूट कर रहे थे और शूटिंग के बाद भी कुछ देर तक हम एक- दूसरे से बात करते रहे। सेट पर लोग हमें बेस्ट बडी बुलाते हैं। हमारा तो मेकअप रूम भी एक ही है। इससे ज़्यादा क्या प्रूफ चाहिए?’
शैलेश लोढ़ा ने दिलीप जोशी की खूब तारीफ की है और कहा है कि वो उनका बहुत सम्मान करते हैं और दोनों की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है। उन्होंने बताया कि दिलीप जोशी के साथ शूट करते वक्त कभी कभी तो उन्हें स्क्रिप्ट की भी जरूरत नहीं पड़ती बल्कि वो नेचुरली परफॉर्म करते हैं।
इधर शो के अपकमिंग एपिसोड में भी जेठालाल और तारक मेहता के दोस्ती की झलक मिलने वाली है। जेठालाल बबीता जी को कितना पसंद करते हैं ये सभी जानते हैं। होता ये है कि जेठालाल, किचन का गैस खत्म होने से परेशान बबीता जी से वादा करते हैं कि वो उन्हें अपने घर का भरा सिलिंडर लाकर देंगे।
वो सिलिंडर उठाने जाते हैं लेकिन भारी सिलिंडर उनसे उठ नहीं पाता तो उन्हें अपने दोस्त तारक मेहता की याद आती है। वो उनसे जाकर मदद मांगते हैं और दोनों मित्र मिलाकर सिलिंडर उठाते हैं फिर भी दोनों के लिए यह काम मुश्किल हो जाता है।