Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, 10 Sept Preview (सितंबर 10, 2019): सोनी सब टीवी का मशहूर हास्य शो में इस वक्त लोगों के सामने दुख की घड़ी आ गई है। गणपति की मूर्ति स्थापना के लिए जहां गोकुलधामवासी पूरे उत्साह के साथ जहां सारी तैयारियां करते हैं वहीं इंद्रदेव उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर देतें हैं। गोकुलधाम सोसाइटी के लोग बप्पा के स्वागत के लिए जिस पंडाल को बड़े मन से सजाते हैं रात में आए तूफान और तेज बारिश से सब तबाह हो जाता है। इस हादसे की किसी ने कल्पना भी नहीं की होती है। सोसाइटी के मेंबर्स भिड़े-माधवी, तारक-अंजलि, जेठालाल-चंपकलाल और पोपट पत्रकार मिलकर गणपति बप्पा के स्वागत की पूरी तैयारियां कर सुबह होने के इंतजार करते हैं। लेकिन तेज बारिश से सबके अरमानों पर पानी फिर जाता है।

इस बीच तारक कहते हैं कि गोकुल धाम में कितना उत्साह था। लोगों के बीच गणपित के स्वागत के लिए कितना उत्साह था लेकिन एक पल में सबकुछ ध्वस्त हो गया। सारा उत्साह ध्वस्त हो गया इस पंडाल की तरह। गोकुलधाम वासी सोच रहे थे कि कितना बढ़िया आयोजन होगा लेकिन हमारे बुलंद इरादों पर पानी फिर गया। कल गणपित की स्थापना है जिस पंडाल में स्थापना होनी थी वह ही ध्वस्त हो गया है। अब क्या करेंगे गोकुलधाम वासी क्योंकि उनके पास इससे बाहर निकलने का कोई रास्ता ही नजर नहीं आ रहा है।

अब आगे के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सभी गोकुलधामवासी उसी रात रैनकोट पहनकर तेज बारिश में ही पंडाल को फिर से खड़ा करने की कोशिश करते हैं। वह टूट चुके बांस बल्लियों को बांधकर खड़ा करने की कोशिश करते हैं लेकिन तभी संतुलन बिगड़ने से पंडाल फिर से गिर जाता है। सोसायटी के लोग पूरी रात पंडाल को सजाने में लगा देते हैं। क्योंकि सुबह उत्सव के लिए गणेश की प्रतिमा की स्थापना करना है। अब देखना है कि सुबह होने पर उत्सव का क्या मिजाज नजर आने वाला है। फिलहाल गोकुलधाम के लोग मुसीबत की घड़ी से गुजर रहे हैं।