Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta ka Ulta Chashma) एक ऐसा कॉमेडी शो है जो हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। इस शो के सारे किरदारों की एक्टिंग काफी अलग है और लोग उन्हें बेहद पसंद भी करते हैं। इस शो में पत्रकार का किरदार निभाने वाले पोपटलाल ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। दरअसर पोपटलाल का असल नाम श्याम पाठक (Shyam Pathak) है। आज हम आपको पोपटलाल के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो।

तारक मेहता…में पोपटलाल को एक बहुत ही कंजूस आदमी की तरह दिखाया गया है। पोपटलाल की कंजूसी का अनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वो लोगों को कभी कॉल नही करते बल्कि हमेशा मिस कॉल करते हैं। लेकिन असल जिंदगी में पोपटलाल करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। पत्रिका में छपी खबर के अनुसार पोपटलाल के पास करीब 15 करोड़ रु की प्रॉपर्टी है इसके साथ ही पोपटलाल 50 लाख रुपए की मर्सिडीज कार के भी मालिक हैं।

तारक मेहता… के हर एपिसोड के लिए श्याम पाठक उर्फ पोपटलाल करीब 60 हजार रुपए फीस लेते हैं। इसके अलावा शो में पोपटलाल कुंवारे हैं जिसकी शादी कई बार होते होते रह गई, लेकिन रियल लाइफ में पोपटलाल शादीशुदा हैं और तीन बच्चों के पिता हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पोपटलाल ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं शादीशुदा हूं और अपने परिवार के साथ बहुत खुश हूं। मैं अपनी रियल लाइफ में काफी अलग हूं जहां शो में मुझे हमेशा किसी न किसी से लड़ते हुए दिखाया गया है लेकिन वास्तविक जीवन में मैं बिलकुल भी ऐसा नहीं हूं।

बता दें कि श्याम पाठक का जन्म 6 जून 1976 में गुजरात के एक बेहद ही सामान्य परिवार में हुआ था। श्याम पाठक ने अपनी शिक्षा गुजरात में ही प्राप्त की। पढ़ाई पूरी करने के बाद श्याम पाठक ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से एक्टिंग का प्रशिक्षण लिया इसी दौरान उनकी मुलाकात रेशमी से हुई थी जो आगे चल कर उनकी जीवनसंगिनी बनीं।