Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो टीवी के चर्चित शोज में से एक है। शो का हर किरदार दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहा है। बात चाहे जेठालाल और दयाबेन की मोहब्बत की हो या फिर बाबू जी यानि चंपकलाल गड़ा की समझदारी दर्शकों को खूब पसंद आती है। शो में हैरान-परेशान शख्स यानि पत्रकार पोपटलाल अपने लिए लाइफ पार्टनर की तलाश कर रहे हैं। वहीं एक ताजा इंटरव्यू में पोपटलाल से अपनी लाइफ से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
शो में पत्रकार पोपटलाल की भूमिका अदा कर रहे श्याम पाठक ने बताया कि वह असल जिंदगी में शादीशुदा हैं और बहुत खुश हैं। श्याम पाठक ने कहा, ”शो में भले ही मैं किसी खूबसूरत लड़की के साथ घर बसाना चाहता हूं, लेकिन रियल लाइफ में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मैं शादीशुदा हूं और बहुत खुश भी हूं। असल जिंदगी में मैं शो से बिल्कुल अलग हूं। शो में पोपटलाल हर किसी से लड़ता रहता है, लेकिन मैं असल जिंदगी में ऐसा बिल्कुल भी नहीं हूं।”
अपने स्वभाव के बारे में बात करते हुए श्याम ने कहा, ”रियल लाइफ में मैं एक अंतर्मुखी इंसान हूं, जिसका खुशहाल परिवार है।” श्याम ने कहा कि वह आने वाले समय में अलग-अलग तरह के किरदार अदा करना चाहते हैं। फिलहाल वह अपना पूरा ध्यान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर दे रहे हैं। बता दें कि श्याम पाठक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के स्टूडेंट रह चुके हैं। यहां उनकी मुलाकात रेशमी से हुई थी। रेशमी आज श्याम की पत्नी हैं। श्याम पाठक और रेशमी के तीन बच्चे हैं। बेटी का नाम नियति तो बड़े बेटे का नाम पार्थ, जबकि छोटे बेटे का नाम शिवम है।