Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता… टीवी पर काफी पॉपुलर है। ये शो पिछले 11 सालों से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है। कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण की वजह से इस शो की शूटिंग को पिछले दो महीने से ज्यादा वक्त से रुकी हई थी। हाल ही में प्रोड्यूसर्स गिल्ड और महाराष्ट्र सरकार के बीच मीटिंग के बाद फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग को सशर्त परमिशन दे दी गई है। लिहाजा अब तारक मेहता… शो की शूटिंग भी जल्द शुरू की जाएगी। हालांकि सरकार के नियमानुसार 10 साल से नीचे और 65 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को शूटिंग की अनुमति नहीं मिली है। लेकिन फिर भी तारक मेहता… के बापू जी उर्फ एक्टर अमित भट्ट शूटिंग करेंगे।

दरअसल शो में जेठा लाल के बापू जी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट असल में मात्र 47 साल के हैं। लेकिन उन्होंने शो में अपने किरदार को इस ढंग से निभाया है, कि शो में उन्हें देख कर कोई ये नहीं बता सकता कि वो अपनी उम्र से तकरीबन 20 साल बड़े व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। शो में चंपक लाल जयंती लाल गढ़ा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट के बिना शो अधूरा लगता है। टप्पू सेना के दादा जी की सीख ना सिर्फ शो के बच्चे ही अपनाते हैं बल्कि उनकी बातों पर देश के बच्चों से लेकर बड़े तक अमल करते हैं।

गौरतलब है कि शो में जेठा लाल को अपने बापू जी से हमेशा डांट खाते हुए दिखाया जाता है। लेकिन अपने पिता से इतनी डांट खाने के बाद भी जेठा लाल शो में उनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। हालांकि बहुत कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि जेठा लाल के बापू जी यानि एक्टर अमित भट्ट असल जिंदगी में जेठा लाल उर्फ एक्टर दिलीप जोशी से उम्र काफी छोटे हैं।

बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दिलीप जोशी अमित भट्ट के अलावा कवि शैलेष लोहड़ा सहित कई शानदार कलाकार नजर आते हैं। ये शो मशहूर गुजराती लेखक तारक मेहता की गुजराती किताब पर आधारित है। इस किताब में लेखक की एक ऐसी चॉल की कल्पना को दिखाया गया है। जहां अलग अलग जाति धर्म और प्रांतों के मध्यवर्गीय लोग एक ही जगह पर रहते हैं। इस शो में आम लोगों के दैनिक जीवन में आने वाली रोजमर्रा की परेशानियों को हल्के-फुल्के हास्य के रूप में दिखाया जाता है।