‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टप्पू सेना की काफी वाहवाही होती है। शो में टप्पू सेना का किरदार निभाने वाले सभी कलाकार इस बात को कई बार बता चुके हैं कि शो के बाहर भी उन्हें लोगों का खूब प्यार मिलता है। इन्हीं किरदारों में से एक हैं गोगी। गोगी का रोल करने वाले समय शाह को ना सिर्फ फ्रेंड सर्किल में प्यार मिलता है बल्कि उनके घर में भी उन्हें किरदार के नाम से ही बुलाते हैं। लेकिन आज इस मुकाम पर पहुंचे समय शाह को कभी जमीन पर सो कर रातें गुजारनी पड़ी थीं।
गोगी उर्फ समय शाह लाखों फैंस के लिए आज प्रेरणा हैं। उनकी संघर्ष की कहानी ही कुछ ऐसी है। समय शाह ने महज 19 साल में ही वह सबकुछ हासिल कर लिया जिसे पूरा करने के लिए स्ट्रगलर्स को निराशा घेर लेती है। समय शाह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआती दिनों में मुंबई में जब जमीन पर रातें गुजरथी थीं तो नींद नहीं आती थी। कई बार ऐसा भी होता था कि पूरी रात करवटें बदलने में ही कट जाती थी। लेकिन इसी हालात में उन्हें हर सुबह काम की तलाश में निकलना पड़ता था।
बिना पगड़ी दोस्त भी नहीं पहचा पाए गोगी कोः काफी संघर्ष के बाद साल 2008 में गोगी उर्फ समय शाह को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मिला। इस शो से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले शाह आज गोगी के नाम से ही जाने जाते हैं। समय शाह कहते हैं, एक बार तो उनके दोस्त भी उन्हें नहीं पहचान पाए कि वही गोगी का रोल करते हैं। इस पूरे वाकए के बारे में समय शाह ने कहा था कि मेरा अपना दोस्त मुझे यह मानने से इनकार कर दिया कि मैं शो में गोगी का किरदार करता हूं। सिर्फ इसलिए कि मैंने सिर पर पगड़ी नहीं बांध रखी थी, जैसा किरदार में करता हूं। बल्कि जब मैंने कहा उससे कि मैं ही गोगी हूं तो उसने चिढ़ते हुए कहा, हां ऐसे तो मेरे पिता भी अमिताभ बच्चन हैं। लेकिन जब अगले दिन पगड़ी पहन कर गया तो सभी चिल्ला पड़े और घेर लिए।
करोड़ों के घर में रहते हैं गोगीः कभी जमीन पर सोने वाले समय शाह के पास आज सबकुछ है। महज 19 साल की उम्र में समय शाह ने नेम-फेम और पैसा सब कुछ हासिल कर लिया है। रिपोर्ट की मानें तो समय शाह करीब 1.48 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं। वहीं आज एक एपिसोड के लिए 8 हजार रुपये लेते हैं।