Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: छोटे पर्दे का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों के पसंदीदा शो में से एक है। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह 17 सालों से टीवी पर अपनी धाक जमाए हुए है और इतने सालों बाद भी टीआरपी लिस्ट के टॉप 5 में अपनी जगह बना ही लेता है। हालांकि, इतने समय में इस शो में भी काफी उथल-पुथल देखने को मिली। इसके कई कलाकार शो छोड़कर चले गए और कुछ ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए। इन सबसे परे फैंस आज भी शो की जान ‘दयाबेन’ को काफी याद करते हैं और चाहते हैं की दिशा वकानी शो में वापसी कर ले।

इस बारे में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी कई बार बात कर चुके हैं और बता चुके हैं कि उनका शो में आना बहुत मुश्किल है। उनकी जगह टीम नई ‘दयाबेन’ की तलाश कर रही है। अब असित मोदी ‘दयाबेन’ को शो में तो नहीं ला पाए, लेकिन उनके साथ रक्षाबंधन मनाते हुए नजर आए। निर्माता ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है।

‘माई हो ललनवा दे दा’- 15 अगस्त से पहले वायरल हुआ निरहुआ का ये भोजपुरी सॉन्ग, शहीद भाइयों का बदला लेने चल पड़े ‘बॉर्डर’

निर्माता ने शेयर किया वीडियो

निर्माता असित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कुछ रिश्ते किस्मत से बनते हैं, वो खून के रिश्ते नहीं होते, बल्कि वो ऐसे रिश्ते होते हैं, जो हम पूरे दिल से बनाते हैं। दिशा वकानी मेरे लिए सिर्फ ‘दया भाभी’ नहीं हैं, वो मेरी बहन जैसी भी हैं। हंसी बिखेरते, यादें बनाते और मजबूत रिश्ते बनाते हुए, ये रिश्ता अब पर्दे से कहीं आगे निकल गया है। इस रक्षाबंधन पर मुझे एक बार फिर वही अटूट विश्वास और मजबूत रिश्ता महसूस हुआ। उम्मीद है ये रिश्ता हमेशा इसी मजबूती और मिठास के साथ बना रहेगा।”

यूजर्स ने किया रिएक्ट

असित मोदी की इस वीडियो पर यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, “नए एपिसोड में उनकी मौजूदगी और लंबे समय बाद उन्हें देखना मिस कर रहा हूं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वह हमेशा की तरह बहुत प्यारी लग रही हैं। वापस आने के लिए बोला कि नहीं.. बस उन्हें बता दें कि बहुत से लोग उन्हें बहुत मिस करते हैं।”

Coolie Advance Booking: धड़ल्ले से बिक रही रजनीकांत की ‘कुली’ की टिकटें, ओपनिंग डे पर कर सकती है रिकॉर्ड तोड़ कमाई