Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं। पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान असित मोदी ने शो से जुड़े कई सवालों पर खुलकर बातचीत की है।

असित कुमार मोदी ने कहा, ‘मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि मैं अपनी टीम के सदस्यों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करूं। बारिश का मौसम शुरू हो गया है और बहुत सारे नियम हैं, हमें बहुत मेहनत करनी पड़ेगी, यह आसान नहीं होने वाला है। सरकार ने दिशा-निर्देश दिए हैं लेकिन जमीनी स्तर पर इसे लागू करना इतना आसान नहीं है जितना लगता है, हम अपना होमवर्क उसी पर कर रहे हैं। उम्मीद है कि शूटिंग जल्द ही फिर से शुरू होगी।’

असित कुमार मोदी ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हर अभिनेता अब समझता है कि हमें शूटिंग शुरू करने की जरूरत है। काफी समय हो गया है। हमें अब वायरस के साथ रहना होगा। मुझे पता है कि लोग डरे हुए हैं लेकिन हमारे पास और क्या विकल्प नही है। क्या हम सालभर के लिए अपने घरों में छिपे रह सकते हैं? लोगों को दैनिक जरूरतों के लिए अपने घर से बाहर जाना पड़ता है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि डरो मत, लेकिन मुझे लगता है कि हमें सावधानी बरतने की जरूरत है। जैसे हम गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतते हैं, उसी तरह हमें भी अब इसके लिए सावधानी बरतनी चाहिए।’

बता दें कि सरकार ने प्रोड्यूसर्स को सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की इजाजत कई सारी शर्तों के साथ दी है। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।