टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। वैसे तो इस शो के हर किरदार अपने आप में अलग और अनूठे हैं लेकिन शो में नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak) की अदाकारी के सभी लोग कायल हैं। ढाई महीने के सख्त लॉकडाउन के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है लेकिन एहतियात के तौर पर 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी अभिनेताओं के काम करने पर रोक लगा दी गई है।
ऐसे में शो में नट्टू काका के भविष्य को लेकर दर्शकों के मन में काफी सवाल उठ रहे हैं। इन सभी सवालों का जवाब निर्माता असित कुमार मोदी ने ईटाइम्स से बातचीत के दौरान दिया। असित कुमार मोदी ने कहा, ‘ज्यादातर वरिष्ठ कलाकारों के पास आय का वैकल्पिक स्रोत नहीं है। ऐसे में उनके खर्चों की देखभाल कौन करेगा ये बड़ा सवाल है। साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों के लिए हमारे काम की लाइन को छोड़कर कहीं पर भी ऐसा नियम नही है। जो छोटी दुकानें चलाते हैं या अन्य कामों से जुड़े हुए वरिष्ठ नागरिक हैं वो अपना काम कर रहे हैं तो फिर हमारे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है।’
असित कुमार मोदी ने आगे कहा कि, ‘ शुरुआत में ये नया नियम दो महीने के लिए लागू है और बाद में इसमें संशोधन किया जाएगा। लेकिन शो में एक वरिष्ठ कलाकार द्वारा निभाया गया महत्वपूर्ण किरदार का न होना निश्चित तौर पर शो को प्रभावित करेगा। ऐसे में सभी लोगों को एकजुट होकर सरकार से इस नियम पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करना चाहिए।’
बता दें कि सरकार ने प्रोड्यूसर्स को सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की इजाजत कई सारी शर्तों के साथ दी है। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।

