Taarak mehta ka ooltah chashmah: लॉकडाउन (Lockdown) के चलते टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार ने प्रोड्यूसर्स को सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की इजाजत
दे दी है। ऐसे में सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शुरू होने को लेकर लोगों के मन में काफी सवाल हैं जिनका जवाब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया और बताया कि आखिर वो शूट कैसे रिज्यूम
करेंगे।
आजतक को दिए इंटरव्यू के दौरान असित कुमार मोदी ने बताया, ‘गवर्मेंट ने जो गाइडलाइन्स दी है उसके मुताबिक हमें शूट करना होगा और फिलहाल उसपर काम चल रहा है। एक्टर्स के साथ डिस्कशन हो रहा है लेकिन सबको थोड़ा बहुत डर भी है की ये सब कैसे संभव होगा। इतनी जल्दी शूटिंग शुरू करना आसान नहीं है। पेपर वर्क चल रहा है लेकिन हमें सबकुछ देखकर ही शूट को शुरू करना होगा।’
असित कुमार मोदी ने आगे बताया, ‘ ये बात सही है की हमें अपने दर्शकों के लिए शूट जल्द से जल्द शुरू करना है पर फ़िलहाल स्टोरी पर भी काम चल रहा है क्योंकि अब स्टोरी और किरदारों में भी फेर बदल करना होगा। नई गाइडलाइन्स के मुताबिक सेट पर हमेशा एक डॉक्टर होना चाहिए जो फिलहाल संभव नहीं है क्योंकि देश में पहले ही डॉक्टर्स की कमी है। ऐसे में मेरा यह सुझाव है कि डॉक्टर को स्टैंडबाई पर रखा जाए और जब ज़रूरत पड़े तो ही बुलाया जाए।’
बता दें कि सरकार ने प्रोड्यूसर्स को सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की इजाजत कई सारी शर्तों के साथ दी है। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।

