Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता… शो पिछले 12 वर्षों से भी अधिक समय से लोगों को एंटरटेन कर रहा है। इसके सभी किरदार एक से बढ़कर एक हैं। लेकिन फैंस को सबसे ज्यादा जेठालाल और बबीता की जोड़ी पसंद आती है। एक बार शो में दिखाया गया था कि सोसायटी में आत्माराम तुकाराम भिड़े एक कुत्ते को रखवाली के लिए ले आते हैं। लेकिन कुत्ते को सोसायटी में रखने के जेठालाल सख्त खिलाफ होते हैं। क्योंकि वो कुत्ते से बहुत डरते हैं। लेकिन भिड़े सोसाटी मीटिंग में बहुमत पाकर शेरू(कुत्ते) को सोसायटी कंपाउंड में रखने का फैसला करता है।
उसके अगले दिन ही सुबह जेठालाल बापू जी के साथ सोसायटी कंपाउंड से निकल रहे होते हैं कि शेरू उन पर भौंकने लगता है। शेरू को भौंकता देख बापू जी और जेठालाल दोनों ही डर जाते हैं। इसके बाद जैसे ही शेरू थोड़ा तेज़ से भौंकना शुरू करता बापू जी कूद कर जेठालाल की गोद में जाकर बैठ जाते हैं। इतने में बबीता अपने घर से निकलती हैं, वो चंपक चाचा को जेठालाल की गोद में बैठा देख घबरा जाती हैं और पूछती हैं जेठा जी, चाचा जी को क्या हुआ? इस पर जेठालाल बात घुमा देते हैं। इसके बाद वो पिंकू से कहते हैं कि इस कुत्ते को पकड़ कर रख।
जैसे ही बबीता से बात करके जेठालाल आगे बढ़ रहे होते हैं। तभी वहां शेरू से खेलने के लिए गोगी आ जाता है। गोगी, शेरू को दिखा कर बॉल फेंकता है और वो बॉली चंपक लाल की धोती में जाकर अटक जाती है। इसके बाद तो हंगामा हो जाता है। शेरू जेठालाल के बापू जी की धोती खींचने लग जाता है। वहीं बापू जी और जेठालाल जोर-जोर से चीखने लगते हैं। इसके बाद पूरी सोसायटी ये तमाशा देखने बाहर निकल आती है।
आखिरी में जैसे-तैसे जान बचा कर बापू जी और जेठालाल, अब्दुल की दुकान तक पहुंचते हैं। शेरू अपनी शरारत से चंपक चाचा की धोती खोल देता है। जिसके बाद जेठालाल, बापू जी से उनकी धोती बांधने को कहते हैं, इस पर चंपक लाल उन पर भड़क जाते हैं। वो कहते हैं कि मैं तो घर से बाहर नहीं ही आने वाला था। तू ही मेरे पीछे पड़ा की बापू जी गार्डन में चलिए। जिसके बाद बापू जी से डांट खाकर गुस्साए जेठालाल भिड़े की क्लास लगा देते हैं।