Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के पॉपुलर शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिशा वकानी उर्फ ​​दयाबेन की वापसी को लेकर सस्पेंस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में शो में दयाबेन की वापसी के संकेत मिलने के साथ ही ये खबर आई थी कि जल्द ही दिशा शो में वापसी करने के लिए तैयार हैं लेकिन अपनी शर्तों पर। वहीं खबरें ये भी थीं कि दिशा के पति मयूर पंड्या नहीं चाहते कि दिशा शो मे वापसी करें। लेकिन इन सब के बावजूद दिशा ने एक एपिसोड के दौरान शो में कुछ पल के लिए एन्ट्री ली और शो की टीआरपी को नम्बर 1 पर ले आईं।

अब खबर है कि दिशा की शर्तों से शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी खुश नहीं हैं। असित चाहते हैं कि दिशा शो में पहले की ही तरह काम करें लेकिन दिशा केवल कुछ ही घंटों के लिए शूट करना चाहती हैं ताकि वो अपनी 2 साल की बेटी की देखभाल कर सकें। इसी बात को लेकर शो के मेकर्स और दिशा वकानी के बीच पेंच फंसा हुआ है। शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी दिशा को शो में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बात हाथ से निकल चुकी है। सोर्सेज की मानें तो अगर दिशा जल्द शो में वापस आने पर कोई फैसला नहीं करतीं तो शो के मेकर्स उनका विकल्प तलाशना शुरू कर देंगे।


अगर शो के मेकर्स दिशा को रिप्लेस करते हैं तो ये वाकई बहुत बड़ा कदम होगा क्योंकि दिशा ने अपने रोल से न केवल दर्शकों को इम्प्रेस किया बल्कि अपने अनूठे अंदाज के चलते सभी लोगों को अपना दीवाना बना दिया। हालांकि तारक मेहता… में पहले भी कई किरदारों जैसे सोनू, टप्पू, हाथी भाई, सोढ़ी और रोशन भाभी जैसे किरदारों को रिप्लेश किया जा चुका है लेकिन इससे शो की लोकप्रियता पर कोई खासा प्रभाव नहीं पड़ा। इसके अलावा शो के मेकर्स इस बात को पहले ही कह चुके हैं कि दिशा इस शो का एक बड़ा हिस्सा हैं, लेकिन कोई भी शो से बड़ा नहीं है।