कवि कुमार आजाद उर्फ डॉ हंसराज हाथी के निधन के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकअप आर्टिस्ट आनंद परमार के निधन की खबर आ रही है। स्पॉटबॉय के मुताबिक परमार पिछले 10 दिनों से काफी बीमार चल रहे थे। आनंद के निधन के बाद तारक की पूरी टीम ने एक दिन का शोक रखते हुए शूटिंग रद्द कर दी है। वह पिछले 12 सालों से इस शो से बतौर मेकअप आर्टिस्ट जुड़े थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परमार का अंतिम संस्कार 9 फरवरी सुबह 10 बजे मुंबई के कांदिवली में हिंदू रीति रिवाजों से किया गया। वह शो के सारे कलाकारों के मेकअप के मैनेज करते थे। लोग उन्हे सेट पर आनंद दादा कहकर बुलाते थे। शो के सभी कलाकार उनसे काफी मेलजोल रखते थे। उनके निधन की खबर से सभी लोग हैरान हैं। उनके शोक में टीम ने एक दिन शूट को कैंसिल कर दिया है।
गौरतलब है कि साल 2018 में कवि कुमार आजाद उर्फ डॉ हाथी की हार्ट अटैक से मृत्यु ने सबको हिला दिया था। वे भी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 से ही लोगों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है। शो की घर घर में खूब पसंद किया जाता है यही वजह है 10 सालों के बाद भी इसके दर्शकों में कोई कमी नहीं आई है।