Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता… शो में जेठालाल और बबीता की कैमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद करते हैं। लेकिन अय्यर को जेठालाल और बबीता का बात करना रास नहीं आता है। एक बार शो में दिखाया गया था, अय्यर, अपनी पत्नी बबीता के बर्थडे के मौके पर ग्रांड पार्टी का आयोजन करता है। जिसके लिए अय्यर निमंत्रण कार्ड भी छपवाता है और बबीता और अय्यर दोनों घर-घर जाकर पूरी सोसायटी में इनविटेशन कार्ड बांटते हैं। लेकिन अय्यर अपना दिमाग चलाता है और बबीता से कहता है कि तुम बाकी लोगों के घर कार्ड पहुंचा दो मैं जेठालाल के घर दे दूंगा।
बबीता, अय्यर की बात मान लेती है और रौशन सिंह सोढी, आत्मा राम तुक्का राम भिड़े व अन्य लोगों के घर कार्ड देने चली जाती है, जिसके बाद जेठालाल से हमेशा छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले साइंटिस्ट उनको देने वाला इंनविटेशन कार्ड फाड़ कर फेंक देते हैं। वहीं जब जेठालाल घर से दुकान के लिए जा रहे होते हैं, तो उन्हें पता चलता है कि सोसायटी में बबीता जी की एक शानदार बर्थडे पार्टी होने वाली है, जिसका कार्ड उन्हें नहीं मिला। ये सुनकर जेठालाल का दिल टूट जाता है और वो अपने घर पर आकर पूरी बात दया को बताते हैं। जिसके बाद दया कहती हैं कि आपको कोई गलत फहमी हुई है लेकिन मायुस जेठालाल उनकी एक नहीं सुनते और पूरे परिवार के साथ बबीता के बर्थडे वाले दिन लोनावला जाने का फैसला करते हैं।
जैसे ही गढ़ा फैमिली लोनावला के लिए निकल रही होती है। इतने में बबीता जेठालाल के पास अपना कैमरा ठीक कराने आती हैं। इसके बाद जब वो जेठालाल के परिवार का पैक हुआ सामान देखती हैं तो उनसे पूछती हैं, आप लोग कहीं जा रहे हैं क्या? इस पर नाराज़ जेठालाल कुछ नहीं बोलते लेकिन टप्पू बोल पड़ता है, हम सब लोनावला जा रहे हैं। जिसके बाद बबीता पूछती है कि क्यों आप लोग मेरी बर्थडे पार्टी में नहीं आएंगे, तो दया कहती है कि बिना बुलाए कोई आपकी बर्थडे पार्टी में कैसे आएगा।
ये सुनकर बबीता के होश उड़ जाते हैं और वो कहती हैं, आप लोगों को इनविटेशन कार्ड नहीं मिला क्या? इस पर जेठालाल कहते हैं नहीं मिला… जिसके बाद बबीता, अय्यर को फोन करती है और उससे पूछती है तुमने जेठा जी को कार्ड नहीं दिया था। ये सुनकर अय्यर सहम जाता है और बहाने लगाने लगता है। जिसके बाद बबीता, जेठालाल से गलती के लिए सॉरी बोलती हैं और पूरे गढ़ा परिवार से अपने बर्थडे पार्टी में आने के लिए स्पेशल रिक्वेस्ट करती हैं। जिसके बाद जेठालाल खुशी-खुशी लोनावला का प्लान बबीता के बर्थडे के लिए कैंसिल कर देते हैं।