Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी लोकप्रिय सीरियल है। तारक मेहता… की कहानी जेठालाल के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आती है। शो में जेठालाल और बबीता के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को देखना फैंस काफी पसंद करते हैं। जेठालाल बबीता से काफी प्यार करता है और इसी प्यार के चलते उससे आए दिन कोई न कोई गलती हो जाती है।
तारक मेहता के पुराने एपिसोड में दिखया गया था कि जेठालाल दुकान जाने के लिए अपने घर से निकल रहा होता है। इस बीच उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिससे वो चौंक जाता है। दरअसल उसका बेटा टप्पू उसे डराने के लिए चेहरे पर आटा लगाकर आता है। टप्पू को देख जेठालाल काफी ज्यादा डर जाता है। जेठालाल, टप्पू को काफी फटकार भी लगाता है। जेठालाल का गुस्सा तब शांत होता है जब रास्ते में उसकी मुलाकात बबीता से होती है।
जेठालाल, तारक मेहता से बातचीत कर रहा होता है। इस बीच वहां पर बबीता आ जाती है। जेठालाल, बबीता की तारीफ करने का मौका नही छोड़ता और कहता है कि, ‘बबीता जी आप तो बिल्कुल भी यहां की लगती नही हैं। हमेशा आपके चेहरे पर ताजगी छाई रहती है। आखिरकार इसका राज क्या है।’ जेठालाल की बात सुनकर बबीता उससे कहती है कि अगर मैं यहां कि नही तो फिर क्या मैं Alien हूं। अग्रेंजी भाषा में कमजोर होने की वजह से जेठलाल बबीता की बातों का मतलब नही समझ पाता और उसे Alien कह देता है।
इस बीच जेठालाल के परम मित्र तारक मेहता ये सब देखकर काफी हैरान होते हैं। तारक मेहता, जेठालाल को जब Alien का मतलब बताता है तब जेठालाल किसी तरह बातों को संभालता है। बता दें कि फिलहाल लॉकडाउन के चलते तारक मेहता… के पुराने एपिसोड दिखाए जा रहे हैं। सरकार ने प्रोड्यूसर्स को सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की इजाजत कई सारी शर्तों के साथ दी है। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।