Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट के चलते दर्शकों को रोजाना हंसी का डेली डोज मिल रह है जिसे वो काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं। फिलहाल तारक मेहता… में मजेदार एपिसोड दिखाया जा रहा है। दरअसल शो में बापू जी यानी चम्पक चाचा का चश्मे के बिना बुरा हाल है।
चम्पक चाचा ने अपने आज्ञाकारी पुत्र जेठा लाल को रसीद देकर उनसे नया चश्मा लाने के लिए कहा था लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि जेठा कोई काम अपने हाथ में ले और बिना किसी मुसीबत के वो पूरा हो जाए। इस बार भी जेठा के साथ वही हुआ जो हर बार होता है। जेठा दुकान से न केवल बापूजी का चश्मा लाना भूल जाता है, बल्कि जो चश्मा बापूजी फिलहाल इस्तेमाल कर रहे होते हैं उसे भी गलती से तोड़ देता है।
चश्मा टूटते ही जेठा को इस बात का एहसास हो जाता है कि अब उसे बापूजी के प्रकोप से कोई नहीं बचा सकता। जिसके बाद जेठा बापूजी की डांट से बचने के लिए हर संभव कोशिश करता नजर आता है। बापूजी के डर से परेशान जेठा बापूजी को चश्मे की जरूरत महसूस न हो इसलिए नए-नए पैंतारें आजमाता नजर आता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बापूजी बिना चश्मे के पूरा दिन रह पाएंगे और जेठा बापूजी से चश्मे की सच्चाई छुपा पाता है या नहीं। जो भी हो इतना तो तय है कि इस एपिसोड से भी हंसी के ढेर सारे गुब्बारे फूटेंगे और लोगों के चेहरे पर हंसी आएगी |
बता दें कि हाल ही में तारक मेहता…दिशा वकानी उर्फ दयाबेन की वापसी को लेकर काफी चर्चा में था। फिलहाल दयाबेन की वापसी पर सस्पेंस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है और उनसे जुड़ी किसी तरह की खबर सामने नहीं आ रही है। हालांकि इन सब के बावजूद दयाबेन ने तारक मेहता… के एक एपिसोड के दौरान कुछ पल के लिए एन्ट्री ली और शो की टीआरपी को नम्बर 1 पर ले आईं। शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी दिशा को शो में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बात हाथ से निकल चुकी है।

