Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Update: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कहानी को नया एंगल देने के लिए मेकर्स ने सोनू और टप्पू के बीच लव एंगल दिखाया था। टप्पू हिम्मत जुटाकर समारोह में
भिड़े की बेटी सोनू को प्रपोज कर देता है। टप्पू घुटनों पर बैठता है और सोनू से अपने दिल की बात कह देता है। टप्पू एक बार नहीं बल्कि कई बार सोनू को आई लव यू बोलता है।
टप्पू की इस हरकत पर भिड़े उसपर जमकर बरसता है जब टप्पू सोनू से उसका जवाब पूछ रहा होता है तभी भिड़े गुस्से में स्टेज पर आ जाता है और टप्पू के हाथ से गुलाब लेकर उसे कुचल देता है। टप्पू के व्यवहार के लिए भिड़े उसपर गुस्सा होता है जिसपर टप्पू उससे कहता है कि वो सोनू से बचपन से प्यार करता है। टप्पू भिड़े से कहता है कि, ‘भिड़े पापा मैं आपके पास पढ़ने केवल सोनू के ही वजह से आता था। आज से आप सोनू की तरह मेरे भी पापा हो।’ टप्पू की बात सुनकर भिड़े को बेहद गुस्सा आता है वहीं जेठालाल सोनू को चुनने के लिए टप्पू की तारीफ करता है।
दरअसल भिड़े सपना देख रहा होता है कि टप्पू हिम्मत जुटाकर समारोह में उसकी बेटी सोनू को प्रपोज कर रहा है। आखिरकार भिड़े का सपना तब टूटता है जब माधवी और सोनू उसपर पानी मारते हैं। भिड़े होश में आता है और माधवी से सारे सपने की सच्चाई बताता है। माधवी उसका सपना सुनकर हंसती है और उससे कहती है कि ऐसा कुछ नहीं होगा।
वहीं कुछ देर बाद सोनू से मिलने टप्पू भिड़े के घर आता है और उसके सामने सोनू को कार्ड देता है। कार्ड देखकर भिड़े को एक पल के लिए डर लगता है कि कहीं टप्पू उसकी बेटी को प्रपोज न कर दे। लेकिन ये कार्ड सोनू ने वैलेनटाइन डे के मौके पर अपने माता पिता के लिए मंगवाया होता है। कार्ड देखकर भिड़े बहुत खुश होता है और सोनू को गले लगा लेता है।
