Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। शो के हर किरदार अपने आप में अलग और अनूठे हैं। तारक मेहता में टप्पू सेना का कोई जवाब नही है
और पूरी की पूरी टप्पू सेना अपने लीडर टप्पू से तहे दिल से प्यार भी करती है। लेकिन तारक मेहता… में एक बार कुछ ऐसा होता है कि टप्पू सेना का प्यार देखकर जेठालाल काफी ज्यादा डर जाता है।
दरअसल होता यूं है कि टप्पू के जन्मदिन के मौके पर टप्पू सेना रात में जेठालाल के घर जाकर टप्पू को सरप्राइज देने का प्लान करती है। टप्पू सेना रात में जेठालाल के घर पहुंचती है इस बीच उनका सामना टप्पू से नही बल्कि उसके पापा से हो जाता है। जेठालाल टप्पू सेना से कहता है कि टप्पू सो चुका है इसलिए वो उसको कल मिलकर सरप्राइज दें। शुरुआत में तो टप्पू सेना टप्पू से मिलने की जिद्द करती है लेकिन बाद में जेठालाल के काफी समझाने के बाद टप्पू सेना मान जाती है और घर जाने का फैसला करती है।
इस बीच गोली टप्पू को बर्थडे बॉम्ब न दे पाने का अफसोस मनाता है। गोली को अफसोस मनाता देखकर जेठालाल उससे कहता है कि तुम मुझे बर्थडे बॉम्ब दे दो मैं कल सुबह टप्पू को दे दूंगा। टप्पू सेना हैरान हो जाती है कि जेठालाल को बर्थडे बॉम्ब के बारे में नही पता। गोगी, जेठालाल को समझाने के लिए गोली से प्रेक्टिकल करने के लिए कहता है। गोली और उसका दोस्त पींकू जेठालाल को समझाने के लिए गोगी को बर्थडे बॉम्ब देने का फैसला करते हैं।
जेठालाल गोगी के पैर पकड़ता है और गोली और पींकू जमकर उसकी धुलाई कर देते हैं। ये सब देखकर जेठालाल काफी ज्यादा हैरान होता है और टप्पू सेना से ऐसा कुछ भी करने के लिए मना करता है। जेठालाल कहता है कि मैं टप्पू को बर्थडे बॉम्ब नही देने दूंगा और मैं तुम लोगों से आग्रह करता हूं कि जाकर सारे नवयुवकों से कह दो कि ऐसी प्रथा खत्म करें। टप्पू सेना जेठालाल की बात मान जाती है और आखिरकार घर जाने का फैसला करती है।

