Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। शो में रोजाना दर्शकों को हंसी का डेली डोज देखने को मिल रहा है। फैंस सबसे ज्यादा इंतजार जेठालाल और उनकी फेवरेट बबीता जी के बीच लव एंगल देखने का करते हैं। जेठालाल, बबीता से बहुत प्यार करता है और कई बार अपने दिल की बात कहते कहते कोई न कोई अड़चन के चलते ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाता है।
तारक मेहता… में जब गोकुलधाम वाले अपनी मातृभाषा में बात कर रहे होते हैं तो इस दौरान जेठालाल के साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी उम्मीद खुद जेठा ने नहीं की होगी। दरअसल जेठालाल बबीता के लिए एक गुलदस्ता लेकर उसके घर जाता है। इस दौरान बबीता बंगाली में जेठालाल से बात कर रही होती है। जेठालाल बबीता जी की बातों को समझ नहीं पाता है और उनसे गुहार लगाता है कि उसके साथ हिंदी में बात करें।
जेठालाल की बातें सुन बबीता उसे कहती है कि आप बंगाली क्यों नहीं सीख लेते जिसके जवाब में जेठालाल कहता है कि ठीक है फिर आप ही मुझे बंगाली सिखाइये। बबीता, जेठालाल को बंगाली सीखाने जा ही रही होती है कि इससे पहले जेठालाला, बबीता से कहता है कि उसे अमिताभ बच्चन का एक बंगाली डायलॉग आता है। जेठा, बबीता से बंगाली भाषा में अनजाने में आई लव यू कह देता है।
इस दौरान अय्यर भाई जेठा को ऐसा कहते हुए सुन लेते हैं और गुस्से में जेठालाल से पूछते हैं कि तुमने बबीता से जो कहा है क्या तुम्हें उसका मतलब पता है। जेठालाल जवाब में कहता है कि नहीं मुझे नहीं पता। अय्यर का पारा हाई हो जाता है और वो जेठा से गुस्से में कहता है कि तुमने बबीता को आई लव यू कहा है। अय्यर की बात सुन जेठा मन में तो खुश होता है लेकिन सामने हैरानी दिखाते हुए बबीता से माफी मांगता है। जिसपर बबीता जेठालाल से कहती है कि कोई बात नहीं। अय्यर बबीता की बात सुनकर हैरान होता है जिसपर बबीता उसे सारा मामला समझाती है।
