Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। इस शो की कहानी जेठालाल के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। जेठालाल शादीशुदा होने के बावजूद
बबीता से प्यार करता है और उसपर जान छिड़कता है। फैंस भी शो में जेठालाल और बबीता के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को देखना पसंद करते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है तारक मेहता… के एपिसोड संख्या 189 में जब बबीता को सरप्राइज देने के चक्कर में जेठालाल दूधवाला तक बन जाता है।
दरअसल होता यूं है कि बबीता के बर्थडे गिफ्ट को लेकर जेठालाल काफी ज्यादा सोच विचार कर रहा होता है। जेठालाल सोचता है कि बबीता के घर बिना गिफ्ट के जाना ठीक नही होगा। जेठालाल अब्दुल को देखता है और उससे विनती करते हुए कहता है कि वो कहीं से भी फूलों का गुलदस्ता ले आए। अब्दुल, जेठालाल की बात मान जाता है लेकिन इस बीच वो गुलदस्ता लाने की जगह सोसाइटी के अंदर जाने लगता है। जेठालाल उससे पूछता है कि वो अंदर क्यों जा रहा है। जिसका जवाब देते हुए अब्दुल बताता है कि उसे भिडे़ के यहां दूध पहुंचाना है जो कि काफी ज्यादा जरूरी है।
जेठालाल, अब्दुल से दूध की थैली लेकर कहता है कि ये काम वो कर देगा। अब्दुल दूध की थैली जेठालाल को थमाकर गुलदस्ता खरदीने के लिए चला जाता है। जेठालाल, भिड़े के घर दूध देने जा ही रहा होता है कि उसे दयाबेन नजर आ जाती है। दया के सवालों से बचने के लिए जेठालाल छुप जाता है। जेठालाल किसी तरह दया के जाने के बाद भिड़े के घर दूध देने जा ही रहा होता है कि उसे दया देख लेती है और चौंक जाती है।
दया, जेठालाल से पूछती है कि वो दुकान जाने की जगह दूध की थैली लेकर कहां जा रहा है। जेठालाल पहले तो थोड़ा हिचकिचाता है लेकिन बाद में बड़े ही समझदारी के साथ कहता है कि अब्दुल की तबियत खराब थी और उसने मुझसे विनती करते हुए भिड़े के घर दूध पहुंचाने के लिए कहा। अब्दुल को मैं मना नही कर सका और भिड़े के घर दूध देने के लिए आ गया। दया, जेठालाल के झूठ को समझ नही पाती और जेठालाल की दरियादिली के लिए उसकी तारीफ करती है।

