Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट के चलते दर्शकों को रोजाना हंसी का डेली डोज मिल रहा है। फिलहाल तारक मेहता… में जेठालाल के जीवन में कुछ बहार के पल आने वाले हैं।
दरअसल जेठालाल की दुकान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स पर कोई और नहीं बल्कि जेठा की खास पड़ोसन बबीता जी आने वाली हैं। जेठा इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड है कि बबिता जी अपने दोस्तों के साथ उसकी दुकान पर कुछ सामान लेने आ रही हैं। जेठा की उत्सुकता का आलम ऐसा है कि उसने गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स का नक्शा ही बदल कर रख दिया। जेठा की दुकान में हर तरफ बंगाली जादू छा गया है और बबीता जी के स्वागत में तरह तरह की बंगाली मिठाईया मंगवाई गईं।
जेठालाल के लिए ये अवसर काफी खास है क्योंकि अन्दर ही अन्दर बबीता जी से प्यार करता है और वो उसकी फेवरेट पड़ोसन भी हैं। जेठालाल, बबिता जी का स्वागत करने के लिए जमकर तैयारी कर रहा है। जेठा को इस तरह दुकान में साफ-सफाई करता देख बाघा और नट्टू काका उससे पूछेंगे कि आखिर ऐसी क्या बात है जो आप खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। कौन आने वाला है दुकान पर जिसके जवाब में जेठा कहता है कि हर दुकानदार को ग्राहक की सेवा हमेशा करनी चाहिए क्योंकि ग्राहक से ही दुकान चलती है।
फिलहाल जेठा के चेहरे पर बबीता जी के बारे में सोच- सोचकर खुशी आई हुई है लेकिन इतिहास इस बात का गवाह है कि कोई भी काम जेठालाल की जिंदगी में बिना परेशानियों के पूरे नहीं होते। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि बबीता जी को जेठालाल द्वारा किया गया ये बंगाली स्वागत कितना पसंद आएगा। जो भी हो इतना तो तय है कि इस एपिसोड से भी हंसी के ढेर सारे गुब्बारे फूटेंगे और लोगों के चेहरे पर हंसी आएगी |

