Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शोज में से एक तारक मेहता…में फैंस जेठालाल और भिडे़ के बीच दिखाए जाने वाले अनबन को देखना काफी पसंद करते हैं। जेठालाल और भिड़े के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद चलता रहता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला तारक मेहता… के एपिसोड 2356 में जब जेठालाल, भिड़े के घर जाता है तो उससे कुछ ऐसा हो जाता है जिसके चलते शर्मिंदा होकर शिक्षक भिड़े को अपनी पत्नी माधवी के पैर छूने पड़ जाते हैं।
दरअसल होता यूं है कि भिडे़ माधवी के समझाने के बावजूद पैन में इंक भर रहा होता है। माधवी उसे कई बार चेतावनी देती है कि ऐसा मत करो स्याही गिर सकती है। भिड़े माधवी को विश्वास दिलाता है और उसे चाय लाने के लिए कहता है। जब माधवी भिड़े के लिए चाय लेने जाती है तब भिड़े से स्याही फर्श पर गिर जाती है। भिड़े इस बात को लेकर काफी डर जाता है कि अब उसे पत्नी के सामने शर्मिंदा होना पड़ेगा ऐसे में वो माधवी के आने से पहले फर्श साफ करने की कोशिश करता है।
माधवी से पहले वहां पर जेठालाल आ जाता है और वो भिड़े को जमीन पर बैठकर फर्श साफ करता देख चौंक जाता है। भिड़े जेठालाल को कुछ बता पाता कि इतने में माधवी वहां पर आ जाती है। भिड़े को जमीन पर बैठा देख माधवी उससे जमीन पर बैठने की वजह पूछती है। भिड़े बातों को घूमा रहा होता है लेकिन जेठालाल माधवी को सच्चाई बताते हुए कहता है कि भिड़े से स्याही फर्श पर गिर गई है ये उसे ही साफ कर रहा है।
जेठालाल के मुख से सच्चाई सुन माधवी बहुत ज्यादा नाराज होती है वहीं भिड़े फर्श पर बैठे-बैठे ही माधवी के पैर छूकर उससे माफी मांगता है। जेठालाल को कुछ समझ नही आता है कि वहां पर क्या हो रहा है वहीं दूसरी ओर भिड़े लगातार इस बात को लेकर शर्मिंदगी महसूस करता है।

