Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। इस सीरियल के हर किरदार अपने आप में अलग और अनूठे हैं। तारक मेहता… की कहानी जेठालाल के
इर्दगिर्द घूमती हुई नजर आती है। ऐसे में एक बार जेठालाल गोकुलधाम सोसाइटी वालों खासतौर से बबीता जी के सामने प्रेम पत्र पढ़ने का फैसला करता है। जेठालाल पत्र पढ़ने से पहले इस बात की गुजारिश करता है कि कोई बीच में मत बोले।

जेठालाल पत्र की शुरुआत शायराना अंदाज में करते हुए कहता है, ‘ ऐ मेरी प्यारी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान तुझपर मेरा दिल कुर्बान’ जेठालाल की शायरी सुनकर बबीता काफी खुश होती है वहीं तारक मेहता जेठालाल के समझाने के बावजूद खुद को उसकी तारीफ करने से नही रोक पाता। तारक मेहता के बीच में हस्तक्षेप करने पर पोपटलाल नाराज होता है। जिसके बाद जेठालाल फिर से पत्र पढ़ने का फैसला करता है।

दरअसल जेठालाल ने ये पत्र बबीता या फिर अपनी पत्नी दयाबेन के लिए नहीं बल्कि अपनी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के लिए लिखा होता है। जेठालाल का प्रेमपत्र सुनकर गोकुलधाम वाले बेहद खुश होते हैं। वहीं बबीता भी जेठालाल की तारीफ करते हुए कहती है कि जेठाजी आज फिर आपने साबित कर दिया कि आपके अंदर एक कवि छिपा हुआ है। और मैं दिल से कह रही हूं कि आपने ये पत्र बहुत ही प्यारा लिखा है।

बबीता से अपनी तारीफ सुनकर जेठालाल बहुत ही खुश होता है और उनको धन्यवाद देता है। बता दें कि टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी की लिस्ट में हमेशा टॉप पर बना रहता है। तारक मेहता…12 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है और दर्शक भी इस शो को भरपूर प्यार दे रहे हैं।