Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता…. का उल्टा चश्मा शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। हर उम्र के लोग इस सीरियल को पसंद करते हैं। वहीं जेठालाल की बबीता से फ्लर्टिंग को फैंस खास तौर पर एंजॉय करते हैं। लेकिन एक बार जेठालाल के सामने जब भिड़े ने बबीता को सीटी मारी तो टप्पू के पापा के गुस्से का ठिकाना नहीं रहा। वो आग बबूला हो गए और शिक्षक महोदय को खरी खोटी सुनाने लगे। यहां तक कि पास में खड़े बबीता के पति कृष्नन अय्यर को भी भिडे़ से कुछ बोलने नहीं दिया और खुद ही सुनाते रहे। वहीं बबीता भी भिड़े को खुद के लिए सीटी मारता देख दंग रह गईं।

दरअसल होता कुछ यूं है कि आत्मा राम तुक्का राम भिड़े यानी गोकुलधान सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी और शिक्षक के गले में पीटी वाली छोटी सीटी अटक जाती है। जिस वजह से वो काफी परेशान होते हैं। जैसे ही भिड़े, डॉक्टर हाथी के घर से निकल रहे होते हैं, उतने में बबीता और अय्यर उन्हें रास्ते में मिल जाते हैं। अय्यर, भिड़े से कहता है कि हम तु्म्हारे ही घर जा रहे थे, लेकिन भिड़े कोई जवाब नहीं देते। जिसके बाद बबीता कहती हैं भिड़े जी मैं सोच रही हूं की अय्यर को आप से हिंदी की क्लास दिलवा दूं। क्योंकि इनकी हिंदी बहुत कमज़ोर है। ये लोग बात कर ही रहे होते हैं कि इतने में जेठालाल वहां आ धमकते हैं और आते ही बबीता से फ्लर्टिंग करना शुरू कर देते हैं।

लेकिन जेठालाल की फ्लर्टिंग से वाकिफ बबीता कुछ ज्यादा उन पर ध्यान नहीं देतीं। इसके बाद वो एक बार फिर भिड़े से कहती हैं कि भिडे़ जी आप अय्यर को ट्यूशन देंगे ना हिंदी की। लेकिन भिड़े फिर कुछ नहीं बोलता  जिसके बाद जेठालाल भिड़े से कहते हैं कि अरे बबीता जी तुझसे कुछ पूछ रही हैं बेवकूफ जवाब दे। जेठालाल और बबीता के बार-बार कहने पर भिड़े, बबीता से अय्यर को ट्यूशन देने की मना करने के लिए बोलता है तो सीटी बज जाती है। जिसके बाद जेठालाल, भिड़े से लड़ने लगते हैं और कहते हैं की तेरी हिम्मत कैसे हुई बबीता जी को मेरे सामने सीटी मारने की।

घबरा कर भिड़े सफाई देने के लिए एक बार फिर बोलता है तो फिर उसके मुंह से सीटी की आवाज़ आती है। इस बार तो सीटी सुनकर बबीता भी हैरान रह जाती हैं और भिडे़ से कहतीं हैं आपने मुझे देखकर सीटी बजाई। हालांकि बाद में भिड़े की बात जेठालाल समझ जाते हैं और बबीता जी से कहते हैं कि बुरा मत मानिये आप, दरअसल इसके गले में सीटी फंस गई है। तो अब ये जो भी बोलेगा सीटी ही बजेगी। जिसके बाद बबीता की सांस में सांस आती है और भिड़े अपनी पत्नी माधवी के आने पर बबीता से माफी मांगते हुए वहां से चले जाते हैं।