Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठा लाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं लेती हैं। लेकिन इस शो की यही खासियत है, जितनी जेठा लाल की ज़िंदगी में मुसीबतों के तूफान आते हैं, उतने ही दर्शकों के घरों में हंसी के फुब्बारे छूटते हैं, लेकिन इस बार जेठा लाल जिस मुसीबत में फंसने वाले हैं, वो उनके लिए लोहे के चने चबाने के बराबर होने वाली है। दरअसल इस वक्त गोकुलधाम सोसायटी में सभी लोग अपनी मातृभाषा में बात कर रहे हैं, जिस वजह से एक दूसरे की बात ना समझ पाने के कारण सोसायटी में काफी कंफ्यूजन क्रिएट हो गई है। इस बीच जेठा लाल जब अपनी पसंदीदा पड़ोसी बबीता जी से बात करने जाते हैं तब बबीता, जेठा लाल से बंगाली में बात करती हैं।
लेकिन मन ही मन बबीता को पसंद करने वाले जेठा लाल से बर्दाश्त नहीं होता है कि वो बबीता की बात समझ नहीं पा रहे हैं। जिसके चलते वो बबीता से उन्हें बंगाली भाषा सिखाने का आग्रह करते हैं, साथ ही बबीता जी से कहते हैं कि वो बंगाली भाषा की बहुत इज्जत करते हैं। इसके बात बबीता, जेठा लाल की बात मानते हुए उन्हें बंगाली का सबसे पॉपुलर शब्द ‘अमी तुमारे भालो भाषी’ (मै तुमसे प्यार करता हूं) सिखाती हैं जिसके बाद जेठा लाल, बबीता से यही शब्द रिपीट कर रहे होते हैं, तभी वहां अय्यर आ जाता है और जेठा लाल को बबीता के सामने प्यार का इजहार करते हुए देख लेता है।
अय्यर को वहां देख कर जेठा लाल के चेहरे के रंग उड़ जाते हैं, वहीं अय्यर इस बात को सुनकर हक्का-बक्का रह जाता है। इसके बाद बबीता, अय्यर को समझाने की कोशिश करेगी कि जेठा लाल बंगाली भाषा सीखने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या जेठा लाल से हमेशा 36 का आंकड़ा रखने वाले अय्यर, बबीता की बात को सुनकर कंवनेंस हो पाएंगे या नहीं।
इससे पहले शो में जेठा लाल, बबीता से गुजराती भाषा में कुछ कहते हैं, जब बबीता उसका मतलब पूछती हैं तो अय्यर उन्हें गलत बता देते हैं इस बात को सुनकर बबीता जी, जेठा लाल से इतना नाराज़ हो जाती हैं कि उनसे कभी बात ना करने का फैसला ले लेती हैं।