Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में साइंटिस्ट कृष्नन अय्यर और जेठा लाल के बीच 36 का आंकड़ा है। ये दोनों जहां भी एक साथ खड़े होते हैं दोनों में तुरंत वाद-विवाद शुरू हो जाता है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की ऑफिस में अपने प्रमोशन से खुश अय्यर फूले नहीं समा रहे हैं और खुशी के मारे झूमते नजर आ रहे हैं। अय्यर के प्रमोशन की बात जैसे ही जेठा लाल को पता चलेगी वो तुरंत उन्हें बधाई देने के लिए उनसे हाथ मिलाने जाते हैं, लेकिन अय्यर, जेठा लाल से हाथ मिलाने से साफ मना कर देते हैं।
दरअसल इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस के से डरी हुई है, इसी के चलते अय्यर भी जेठा लाल को कोरोना वायरस के बारे में बताते हुए उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर देते हैं। जिसके बाद जेठा लाल उनसे माफी मांगते हैं। तारक मेहता एक ऐसा कॉमेडी सीरियल है जो हमेशा ही हंसी मजाक में लोगों को तमाम सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरुक करता रहता है। इसी कड़ी में इस एपिसोड के जरिए शो के मेकर्स तारक मेहता देखने वालों को इस बात के लिए जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं कि कोरोना वायरस के खतरे से किस तरह से बचा जा सकता है।
वहीं गोकुलधाम सोसाइटी में बबीता के पति अय्यर को इस बात की आंशका है कि जेठालाल उसकी पत्नी बबीता पर जान छिड़कता है जिसके चलते वो कभी भी बबीता के सामने जेठालाल की इज्जत उतारने में पीछे नहीं हटता। इससे पहले दिखाया गया था कि जेठालाल और अय्यर को चंपक चाचा घर पर लॉक करके चले गए थे क्योंकि उनके एक फोन आया जिसमें फोन करने वाला व्यक्ति कहता है कि जेठालाल जुएं में पैसे हार गया है।
इस दौरान कंपाउंड में बबीता को देखकर जेठालाल, अय्यर से कहता है कि कृपा करके बबीता जी को कुछ मत बताइएगा। अय्यर, जेठालाल की बात नहीं सुनता और सारा वाक्या बबीता को बता देता है। बबीता ये बात जानकर हैरान होती है कि जेठालाल जुआरी है और कहती है कि जेठाजी मुझे आपसे ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी।