Taarak Mehta Ka Oolta Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठा लाल की छवि ऐसी दिखाई गई है। जो हमेशा उठने में लेट लतीफी करता है जिस है, और अपने बापू जी से डांट खाता है। लेकिन जब बात बबीता की आती है तो जेठा लाल उनके लिए सारी हदें पार करने को भी तैयार रहता है। एक बार शो में दिखाया गया था कि आलसी जेठा लाल बबीता को इंप्रेस करने के चक्कर में सुबह जल्दी उठ कर उनके पास गार्डन में योगा करने पहुंच जाता है। जेठा लाल को गार्डन में देख बबीता बहुत खुश होती हैं। तो वहीं अय्यर उसे देख कर जल जाता है।
वही तारक मेहता… शो के सभी फैंस जानते हैं कि जेठा लाल और मुसीबत का चोली दामन का साथ है। शो में दिखाया गया था जब जेठा लाल बबीता के साथ बैठ कर योगा कर रहे होते हैं , उस वक्त बबीता जोर से चीखती हैं चोर-चोर मोबाइल लेकर भाग गया। जैसे ही जेठा लाल ये सुनते हैं उनके दिमाग में आता है बबीता को इंप्रेस करने का इससे अच्छा कोई मौका नहीं है और वो भी चोर के पीछे मोबाइल लेने भागते हैं।
इसके बाद जेठा लाल और चोर का सड़क पर आमना-सामना होता है और चोर जेठा लाल को कूट देता है। इसके बाद जेठा लाल उससे कहते हैं देख भाई तूने मार भी लिया अब मोबाइल वापस कर दे मैं तुझे इसके पैसे दे देता हूं। जिसके बाद जेठा लाल उसे 500 रुपये देने लग जाते हैं लेकिन चोर नहीं मानता और उनसे हजार रुपये की मांग करता है। इसके बाद जेठा लाल के अंदर का व्यापारी जागता है और मोबाइल 800 रुपये में खरीद लेता है।
इसके बाद जेठा लाल सोचते हैं आज तो बबीता जी इंप्रेस हो ही जाएंगी और वापस सोसायटी में आ जाते हैं। तभी बबीता अपनी बॉलकनी से पूछती हैं जेठा जी मोबाइल मिल गया तो जेठा लाल कहते हैं हां बबीता जी मिल गया। जिसके बाद जेठा लाल कहते हैं बबीता जी मैंने अपनी जान पर खेलकर चोर से मोबाइल वापस लिया है। जिसके बाद बबीता कहती हैं कि जेठा जी वो मेरा नहीं मेरे पास बैठ कर योगा कर रहे एक अंकल का मोबाइल था ये सुनकर जेठा लाल के पैरों तले जमीन खिसक जाती है और वो खुद को ठगा मेहसूस करते हैं।