Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में हर दिन कुछ ना कुछ नए धमाके होते हैं। शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की जेठा लाल, पोपट लाल, अय्यर और सोढी जब अपने अपने ऑफिस के लिए निकल रहे होते हैं तब गोकुलधाम सोसायटी के मेन गेट पर ताला लगा देख कर हैरान रह जाएंगे। इसके बाद ये लोग आपस में बात करते हुए कहते हैं कि सोसायटी के गेट पर ताला किसने लगा दिया। जिसके बाद पोपट लाल कहता है कि ये काम सिर्फ गोकुलधाम का एक मेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े ही कर सकता है।

इसके बाद जेठा लाल, भिड़े को फोन कर के सोसायटी के मेन गेट पर ताला लगाने की बात पूछते हैं, जिसके बाद पता चलता है कि ताला उसने नहीं लगाया है। ये सुनते ही सोसायटी में हड़कंप मच जाता है और सभी गोकुलधाम वासी मेन गेट पर ताले की वजह से अंदर ही फंस गए हैं। वहीं इससे पहले शो में दिखाया गया था कि अय्यर को उसके रिसर्च सेंटर में प्रमोशन मिल गया है और ये सुनकर जेठा लाल अय्यर को बधाई देने के लिए उनसे हाथ मिलाने जाते हैं लेकिन अय्यर जेठा लाल से हाथ मिलाने से इनकार कर देते हैं।

इसके बाद जेठा लाल को अय्यर का ये व्यहवार पसंद नहीं आता लेकिन अय्यर उन्हें बताते हैं कि दुनियाभर में इस वक्त कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है, जिस वजह से सभी एक दूसरे से हाथ मिलाने से बच रहे हैं। जैसे ही जेठा लाल को इस बात की जानकारी मिलती है वो अय्यर से माफी मांगते हुए उन्हें हाथ जोड़ कर प्रमोशन मिलने पर अभिनंदन देते हैं।

इस एपिसोड के जरिए तारक मेहता के मेकर्स ने अपनी तरफ से शो के फैंस में जागरुकता फैलाने की कोशिश की है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से किस तरह बचा किया जा सकता है ये पता चल सके। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब तारक मेहता शो में किसी सामाजिक मुद्दे से जुड़ी जानकारी देने का प्रयास किया है। इससे पहले भी मेकर्स ऐसा करते रहे हैं।