Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmaah: टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठा लाल का बबिता के लिए प्यार काफी गहरा है। वो बबिता को देखकर अपनी सुधबुध खो देते हैं और बस एकटक उनको ही निहारते रहते हैं। ऐसे ही एक बार शो में दिखाया गया था कि जेठा लाल हमेंशा की तरह सुबह अपनी बालकनी से सूरज दादा को जल अर्पण करने आए थे। उसी वक्त अपनी बालकनी में बबिता भी आ जाती है। बस फिर क्या था जेठा लाल सूजर दादा की पूजा करने की जगह बबिता की ही पूजा करने लगे और बार-बार ‘ओम बबिताय नम:’ मंत्र का उच्चारण करने लगे। ये देख कर बबिता हैरान रह गईं।

इतना ही नहीं जेठा लाल सूरज दादा को जल अर्पण करने के लिए जो कलश लाए थे, उसमें जल खत्म होने के बाद भी वो बबिता की तरफ देखकर जल गिराते रहे, तब बबिता ने जेठा लाल से कहा कि आपके कलश में पानी खत्म हो गया है। इसके बाद जेठा लाल अपने अंदाज ही अंदाज में बबिता से फ्लर्टिंग करते दिखे वो बबिता से कहते हैं कि थोड़ा पानी आप दे दीजिए और मु्स्कुराने लगे। इसके बाद बबिता जेठा लाल को स्माइल देकर चली जाती हैं। जिसके बाद जेठा लाल के मन में उनके इस एक्सप्रेशंस को देख कर खुशी के लड्डू फूटने लगते हैं।

तारक मेहता… शो में अक्सर देखने को मिलता है कि जेठा लाल सूरज को जल अर्पण करते वक्त या दुकान जाते वक्त हमेशा बबिता की बालकनी की तरफ निहारते दिखते हैं। जब भी बबिता अपनी बालकनी में जेठा लाल को नहीं दिखती वो उन्हें देखने के लिए काफी उतावले हो जाते हैं। वहीं बबिता भी सोसायटी में अपने सबसे अच्छे दोस्त जेठा लाल को कभी निराश नहीं करती हैं और अक्सर ही जेठा लाल को बालकनी से हाय हैल्लो कर देती हैं।

बता दें गोकुलधाम सोसायटी में सभी इस बात से अंजान है कि जेठा लाल बबिता को मन ही मन बहुत चाहते हैं। सिर्फ जेठा लाल के परम मित्र तारक मेहता इस बात को जानते हैं। वहीं बबिता के पति अय्यर को शक है कि जेठा लाल, बबिता को इंप्रेस करने के बहाने ढूंढता रहता है।