Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता…शो दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर है। कोरोनावायरस की वजह से इस वक्त देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में फैंस अपने फेवरेट कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठा लाल और बबीता के बीच की कैमिस्ट्री को कहीं ना कहीं मिस जरूर कर रहे हैं। एक बार शो में दिखाया गया था कि जेठा लाल को अपनी दुकान में सबसे ज्यादा टीवी और एसी बेचने की वजह से टोनी टीवी वालों ने लंदन की फ्री ट्रिप ऑफर की थी। इस दौरान जेठा लाल बाकी व्यापारियों के साथ मिलकर लंदन गए थे।
लंदन जाने से पहले जेठा लाल ने अपनी जान से प्यारी बबीता से पूछा था, कि बताइए आपके लिए लंदन से क्या लेकर आउं। इस पर बबीता ने उनसे एक मेकअप किट की डिमांड की थी। बबीता के मुंह से कुछ निकले और जेठा लाल उसे पूरा ना करें ऐसा कैसे हो सकता है। लंदन से जब जेठा लाल लौटे तो न सिर्फ सबके लिए गिफ्ट लाए बल्कि वहां से अपना विदेशी लुक भी लेकर आए। बबीता जेठा लाल के विदेशी स्टाइल की कायल हो गई थीं।
इसके बाद जेठा लाल बबीता को उनके घर वादे के अनुसार गिफ्ट देने पहुंचे। जेठा लाल से मेकअप किट के रूप में महंगा गिफ्ट पाकर बबीता खुशी से उछल पड़ीं। ये देख कर वहां खड़ा उनका पति अय्यर जल भुन गया। इसके बाद बबीता ने जेठा लाल से कहा आपका ये लंदन वाला लुक बड़ा ही स्टाइलिश है, जेठा जी ये सुनकर तो मानों जेठा लाल अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाया और प्यार भरी आंखों से अपने सपनों की रानी को निहारने लगा।
इसके बाद जेठा लाल को बबीता ने बैठने के लिए कहा, तो वो खुशी के मारे एक ही कुर्सी पर उनके साथ चिपक कर बैठ गया। जिसे देख कर अय्यर ने जेठा लाल की तरफ निगाहें टेंढ़ी करी तब जाकर वो दूसरे सोफे पर बैठा। इसके बाद अय्यर ने पूछा मेरे लिए क्या लाए हो जेठा लाल, तो उसने अय्यर को भी एक गिफ्ट का बॉक्स दिया। जब अय्यर ने बॉक्स खोला तो वो खाली निकला। जिसे देख कर साइंटिस्ट आग बबूला हो गया।