Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah: दर्शकों के सबसे चहिते शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता और जेठा लाल की जोड़ी निराली है। हालांकि जेठा लाल बबीता की जोड़ी का मतलब ये नहीं कि वो पति पत्नी हैं, बल्कि इसका मतलब ये है कि जेठा लाल गोकुल धाम सोसायटी की महिलाओं में सबसे अच्छी दोस्त बबीता पर जान छिड़कते हैं और उनसे बात करने का या उनकी मदद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वहीं बबीता भी जेठा लाल को अपना सबसे अच्छा दोस्त बता चुकी हैं और उनसे काफी इंप्रेस रहती हैं। लेकिन जेठा लाल का बबीता के आस पास मंडराना उनके पति अय्यर को बिल्कुल पसंद नहीं आता है।
ये बात तो तारक मेहता… सभी फैंस जानते हैं कि गोकुलधाम सोसायटी में सभी लोग एक साथ मिलकर हर त्यौहार मनाते हैं। ऐसे ही शो में एक बार दिखाया गया था कि न्यू ईयर की पार्टी चल रही होती है। ऐसे में जेठा लाल बबीता के साथ डांस करने का मौका ताक रहे होते हैं कि तभी अचानक उनके परम मित्र तारक मेहता…कहते हैं कि म्यूजिक सिस्टम खराब हो गया है इस लिए पार्टी खत्म होती हैं। मेहता साहब की इस बात को सुनकर जेठा लाल आग बबूला होने लगते हैं और कहते हैं ये क्या बात है मेहता साहब हम तो डांस कर के रहेंगे चाहे जो भी हो जाए।
इसके बाद तारक मेहता… जेठा लाल को तसल्ली देते हुए कहते हैं कि मैं तो मजाक कर रहा था म्यूजिक सिस्टम बिल्कुल ठीक है सभी लोग डांस कर सकते हैं। ये सुनते ही जेठा लाल ऐसे उछल पड़ते हैं जैसे गर्म तवे को ऊपर पॉप कार्न उछलते हैं। बस फिर क्या था जेठा लाल अपनी फॉर्म में आ जाते हैं और बबीता के साथ एक धमाकेदार सोलो डांस करते हैं।
वहीं बबीता अपने हॉट अवतार से जेठा लाल का मन मोह लेती हैं। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के गाने पर जेठा लाल और बबीता जमकर नाचते हैं। उनके इस डांस पर्फोरमेंस को देख सभी गोकुलधाम वासी आश्चर्य चकित हो जाते हैं वहीं एक बार फिर बबीता को जेठा लाल के साथ नाचते देख अय्यर का खून खौल जाता है।