Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठा लाल और अय्यर के बीच अक्सर तना तनी का माहौल रहता है। इसका कारण कोई और नहीं बल्कि बबीता हैं। जेठा लाल बबीता पर जान छिड़कता है तो वहीं बबीता के पति को जेठा लाल का उससे बात करना बिल्कुल नहीं सुहाता है। एक बार शो में दिखाया गया था कि बबीता गोकुलधाम सोसायटी में सब लोगों की तरह साफ-सफाई के काम में लगी थीं। इस दौरान वो गार्डन की फैंसिंग को काट कर उसे स्वच्छ बना रही होती हैं। उनको गार्डन की सफाई करता देख जेठा लाल उनसे मिलने पहुंच जाते हैं।

जेठा लाल अपनी प्यारी बबीता जी से कहते हैं कि अरे मेरे होते हुए आप ये काम क्यों कर रही हैं, लाइए मैं साफ कर देता हूं, जिसके बाद बबीता कहती हैं नहीं जेठा जी मैं कर लूंगी आप रहने दीजिए। लेकिन बबीता को फूलों की तरह नाजुक समझने वाले जेठा लाल कहां मानने वाले थे, वो बार बार बबीता से कहते हैं कि मैं साफ कर दूंगा आप छोड़ दीजिए जिसके बाद बबीता थक हार कर कहती हैं कि ठीक है आप कर दीजिए। जेठा लाल को बबीता के पास देख अय्यर वहां आ जाता है और कहता है कि तुम यहां क्या कर रहे हो, जिसके बाद जेठा लाल कहता है कि मैं बबीता जी की मदद कर रहा हूं।

ये सुनकर अय्यर कहता है कि मेरे होते हुए तुम क्यों मदद करोगे, बबीता की मुझे करने फैंसिंग की सफाई, जिसके बाद जेठा लाल मान जाते हैं और कहते हैं कि ठीक है आप ही सफाई कर लीजिए। लेकिन उसके बाद जेठा लाल बबीता से कहते हैं कि चलिए बबीता जी अय्यर भाई ये काम कर रहे हैं तो हम लोग कहीं और चलकर कोई दूसरा काम करते हैं।

बबीता खुशी से जेठा लाल की बात मान लेती हैं और उनके साथ चली जाती है। अय्यर, बबीता को जेठा लाल के साथ जाता देख गुस्से से आग बबूला हो उठता है। लेकिन वो कुछ कह नहीं पाता क्योंकि अय्यर जेठा लाल से तो हमेशा गुस्सा रहता है, पर बबीता के सामने वो जेठा लाल से कुछ भी कह नहीं पाता बबीता उसे हमेशा जेठा लाल से लड़ने की वजह से टोकती रहती है।