Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता… शो में जेठालाल, बबीता को कितना चाहते हैं। इस बात को शो के सभी फैंस अच्छी तरह जानते हैं। वहीं बबीता भी जेठालाल के साथ काफी अच्छे से बिहेव करती हैं। जिस वजह से टप्पू के पापा काफी खुश रहते हैं। लेकिन एक बार शो में दिखाया गया था कि अय्यर अपनी और बबीता की मैरिज एनिवर्सरी की तैयारी के लिए शानदार सरप्राइज़ प्लान करता है। जिसे देख कर बबीता, अय्यर से काफी इंप्रेस हो जाती हैं। वहीं दूसरी तरफ ये सब देख कर जेठालाल का मूड खराब हो जाता है और वो अंदर से जल जाता है।

दरअसल होता कुछ यूं है कि अय्यर अपनी पत्नी बबीता के साथ शादी की सालगिरह मनाने के लिए एक शानदार कार लेकर आता है। जिसके बाद वो पूरी सोसायटी के सामने बबीता को प्रपोज़ करता है। वहीं दोनों मिलकर पूरे गोकुलधाम को अपनी लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई उसका किस्सा सुनाते हैं। बबीता बताती है कि कैसे अय्यर ने उन्हें पहली बार कॉलेज में प्रपोज़ किया था। जिसके बाद अय्यर एक बार फिर बबीता को प्रपोज़ करने वाला मोमेंट पूरी सोसायटी के सामने कर के दिखाता है। इधर ये सब देख कर जेठालाल का खून सूख जाता है।

हालांकि जेठालाल भरी सोसायटी के सामने कुछ कह तो नहीं पाते। लेकिन मन ही मन उन्हें काफी बुरा लगता है। अय्यर का ये रोमांटिक स्टाइल देखकर गोकुलधाम की महिला मंडली बबीता से कहती है कि, आप तो बहुत लकी हैं जो आपको अय्यर भाई जैसा रोमांटिक पति मिला है। वहीं गोकुलधाम के मर्द ये सब देख कर कहते हैं कि अय्यर ने हम लोगों की क्लास लगवा दी इनके चक्कर में अब हमें अपनी-अपनी पत्नियों से सुनना पड़ेगी।

वहीं सोसायटी में सबके सामने बबीता को प्रपोज़ करने के बाद अय्यर उन्हें रेड कलर की ओपन कार में लॉन्ग ड्राइव पर ले जाते हैं। इस दौरान बबीता बहुत खुश नज़र आती हैं और वो जेठालाल के सामने ही कहती हैं कि अय्यर ने जो किया है उसे मैं ज़िंदगी भर नहीं भूल पाउंगी। ये मेरी लाइफ का सबसे बेस्ट दिन है, थैंक्यू अय्यर तुमने आज मुझे बहुत खुश किया है, तुम दुनिया के सबसे अच्छे हसबैंड हो। ये सुनने के बाद तो जैसे जेठालाल से कुछ बर्दाश्त ही नहीं होता और उनके चेहरे पर मायूसी साफ देखी जाती है।