Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Update, Valentine’s Day In Gokuldham Society: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। दर्शकों को जल्द ही शो में टप्पू और भिड़े के बीच मजेदार अनबन देखने को मिलेगी। दरअसल टप्पू ये ठान कर बैठा है कि वो भिडे़ की बेटी और अपनी बचपन की दोस्त सोनू को सबके सामने प्रपोज करेगा और कहीं न कहीं भिड़े को इस बात का आभास है कि कुछ गड़बड़ होने वाली है।

टप्पू ने सोनू को प्रपोज करने के लिए खास तरह के समारोह की आयोजना की है। भिड़े को डर है कि हो न हो कुछ तो होकर रहेगा इसी के चलते जैसे- जैसे समारोह की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे भिड़े की धड़कनें बढ़ रही हैं। इस समारोह से बचने के लिए भिड़े ने परिवार संग खंडाला जाने का भी फैसला किया लेकिन उसका ये प्लान भी फेल रहा अब हो न हो भिड़े को परिवार संग समारोह में जाकर टप्पू का सामना करना होगा।

टप्पू और भिड़े के बीच होने वाली ये नोंकझोंक काफी मजेदार होगी और आपको हंसने पर मजबूर कर देगी। लेकिन इन सबके बीच सोनू दुविधा में पड़ती नजर आएगी क्योंकि एक तरफ उसके पिता भिड़े होंगे और दूसरी तरफ उसके बचपन का दोस्त टप्पू। इस दौरान सोनू अपने पिता का साथ देती नजर आएगी और कहेगी कि वो अपने बाबा की मर्जी के बिना कुछ नहीं कर सकती वहीं जेठालाल भी अपने बेटे टप्पू का साथ देगा।

जल्द ही सोनू को प्रपोज करने के लिए टप्पू अपने घुटनों पर बैठेगा और उसे अपने दिल की बात कहेगा जब टप्पू सोनू से उसका जवाब पूछ ही रहा होता है तभी भिड़े गुस्से में स्टेज पर आ जाता है। वह टप्पू के हाथ से गुलाब लेता है और उसे कुचल देता है। टप्पू के व्यवहार के लिए भिड़े उसपर गुस्सा होता है और जेठालाल से टप्पू की शिकायत भी करता है। लेकिन जेठा लाल अपने बेटे टप्पू और सोनू के रिश्ते को स्वीकार कर लेता है जेठा लाल न केवल टप्पू और सोनू का रिश्ता स्वीकार करेगा बल्कि वह टप्पू को इसके लिए शाबाशी भी देगा। जेठा टप्पू से कहेगा कि उसे गर्व है जो उसने सोनू को पसंद किया।