Taarak Mehta ka Ooltah chashmah:तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में हर रोज हंसी और ठहाकों के साथ हंगामे ही हंगामें देखने को मिलते हैं। हाल ही में शो में दिखाया गया था कि जेठा लाल ने सभी गोकुलधमा वासियों के लिए रविवार को एक साथ (ओमबाड़िया) गुजराती खाने की एक पार्टी का इंतजाम किया है। इस दौरान सभी गोकुलधाम के मर्द एक दूसरे से सोसायटी कंपाउंड में मिलते हैं और जेठा लाल द्वारा दी जा रही पार्टी पर चर्चा कर रहे होते हैं। इतने में भिड़े कहता है कि जेठा लाल पार्टी की बोल कर कहीं भूल तो नहीं गया, जिसके बाद जेठा लाल वहां आकर भिड़े से कहता है कि मैं भूला नहीं हूं मैंने बागा को बोल दिया है वो हलवाई को लेकर ओमबाड़िया पार्टी के लिए आ ही रहा होगा।
इसके बाद जेठा लाल कहते हैं भिड़े मैं पार्टी तो नहीं भूला लेकिन तुम सुविचार लिखना भूल गए हो। इस बात पर शिक्षक महोदय कहते हैं, मैं लिखने ही जा रहा हूं। लेकिन इस बीच अय्यर जो सुबह से ही अख़बार ना मिलने से परेशान है वो भिड़े से कहता है कि आज तुम सुविचार तामिल में लिखोगे और मैं आज पूरा टाइम तामिल में ही बात करूंगा क्योंकि मुझे अपनी मातृभाषा पर बेहद गर्व है। इस पर जेठा लाल भी बीच में आ जाता है और कहता है कि मुझे गुजराती भाषा पर गर्व है तो गुजराती में सुविचार लिखो। वहीं रोशन सिंह सोढ़ी कहते हैं मुझे भी अपनी पंजाबी भाषा पर फक्र है तो भिड़े आज सुविचार पंजाबी में ही लिखा जाएगा।
इस तरह गोकुलधाम के तमाम मर्द जो कुछ देर पहले एक साथ जेठा लाल द्वारा आयोजित ओमबाड़िया पार्टी के लिए उत्साहित थे अब अपनी मातृ भाषा में सुविचार लिखवाने को लेकर आमने-सामने आते दिखाई देंगे।
इससे पहले अख़बार की अदला-बदली होने से अय्यर और चंपक लाल काफी परेशान दिखाई दिए थे। जहां अय्यर के घर गुजराती अखबार आ जाता है जिसके बाद वो जेठा लाल से अखबार बदलने जाता है, तो उसे पता चलता है कि जेठा लाल के घर उसका तामिल अख़बार आया ही नहीं हैं।