Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। हाल ही में शो से दयाबेन यानि दिशा वकानी से जुड़ी बड़ी खबर आई थी कि वो जल्द ही शो में वापसी करने वाली हैं। दिशा की शो में वापसी की खबर से शो के मेकर्स के साथ ही दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि दिशा शो में वापसी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं।

इंडिया फोरम में छपी रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल दिशा कन्फ्यूज हैं और शो में अपनी वापसी के बारे में फैसला नहीं कर पा रही हैं है। दिशा इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि क्या वो लगातार शूटिंग कर सकती हैं और शूटिंग के दौरान क्या वो अपने बच्चे और परिवार को प्राथमिकता दे पाएंगी या नहीं। वहीं शो के मेकर्स इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं कि क्या वापसी के बाद दिशा नियमित रूप से शूटिंग करेंगी या नहीं।

शो के प्रोड्यूसर असित कुमार ने कहा था कि दिशा ने अभी के लिए एक छोटा सेगमेंट शूट किया है लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही वो फुल टाइम के लिए अवेलेबल हो जाएं। बता दें कि दिशा हाल ही में एक एपिसोड में दिखाई दी थीं जिसके चलते तारक मेहता… की TRP ने आसमान छू लिया था और शो TRP लिस्ट में नंबर एक स्थान पर आ गया था। शो में दिखाया गया था कि जेठालाल ने दया से बातचीत की और इसी बातचीत के दौरान दया कहती है कि वो अभी अहमदाबाद से वापस नहीं आ पाएंगी, लेकिन उसने वादा किया कि वो जल्द वापस आएंगी।