Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। जबरदस्त फैन-फॉलोइंग होने के कारण शो के स्टार्स को भी लोग उनके किरदार से ही जानते हैं। दिलीप जोशी यानि जेठालाल और दिशा वकानी (दयाबेन) अपने अनोखे कॉमिक अंदाज के कारण घर-घर पहचान बना चुके हैं। घर-घर ‘जेठालाल’ के नाम से मशहूर दिलीप जोशी को आज भी एक बात का मलाल है। इस बात का खुलासा खुद दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

दिलीप जोशी ने कहा, ”कॉमेडी करना आसान नहीं है। यह बहुत मुश्किल काम है। मैं आज पॉपुलर हूं और हर कोई मुझे जेठालाल के नाम से ही जानता है। इसके बाद बावजूद भी लगता है कि मुझे ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी चाहिए थी।” गुजरात के पोरबंदर में जन्मे दिलीप जोशी ने एक्टिंग के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। दिलीप ने आगे कहा, ”मैं थियेटर किया करता था। इस दौरान मेरा झुकाव एक्टिंग की तरफ हो गया था और मेरा मन पढ़ाई से हटने लगा था। इस वजह से मैं पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सका। काश मैंने पढ़ाई पूरी कर ली होती।”

‘तारक मेहता’ के ‘जेठालाल’ यानि दिलीप जोशी ने 12 साल की उम्र में ही एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी। इसके बाद उन्होंने कई इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पृथ्वी थियेटर में भी कई प्ले किये। इसके बाद दिलीप जोशी को कॉमर्शियल फिल्मों के भी ऑफर मिलने लगे थे। इस फिल्म में लगभग एक दशक तक काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग को बतौर करियर चुना। अपने परिवार के बारे में बात करते हुए दिलीप ने कहा, ”मैं और मेरे बच्चे दोस्त हैं। मैं हमेशा ही उन्हें अनुशासन में रहने के लिए कहता हूं क्योंकि जीवन में एक मुकाम पाने के लिए अनुशासन में रहना जरूरी है।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)