टीवी के पॉपुलर शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। शो में आ रहे टर्न एंड ट्विस्ट के चलते लोगों में काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। हाल ही में शो में दिखाया जाएगा कि जेठालाल के साथ बापूजी और टप्पू तय कर लेते हैं कि वो इस साल नवरात्री समारोह में भाग नहीं लेंगे। इस बात को सुनकर सोसाइटी के सभी सदस्य बेहद चिंतित और दुखी होते हैं।
गड़ा परिवार के नवरात्री समारोह में शामिल न होने की बात जानकर महिला मंडल दयाबेन को फोन करके नवरात्री पर्व पर गोकुलधाम में वापस बुलाने का फैसला करती है। महिला मंडल की ओर से जब अंजली, दयाबेन को फोन करती है तो फोन का जवाब दया का भाई सुंदर देते हुए कहता है कि बहना फोन घर पर ही छोड़कर माताजी के साथ मंदिर गयी है | जिसपर अंजली सुंदर को बताती है कि इस साल जेठा भाई ने नवरात्री उत्सव में भाग लेने से इंकार कर दिया है और पूरी गोकुलधाम सोसाइटी के निवासी दयाबेन और उनके अनोखे गरबे को याद कर रहे हैं।

इस बातको सुनकर सुंदर तुरंत अंजली और पूरे महिला मंडल से वायदा करता है कि वो इस नवरात्री दया बेन को गोकुलधाम में वापस लेकर आएगा। इसके बात सुंदर अपने जीजाजी यानि जेठालाल को भी फोनकर मनाते हुए आश्वासन देता है कि वो दया को वापस लाएगा।

सुंदर लाल के दया बेन को वापस गोकुलधाम सोसाइटी में लाने की बात सुनकर गोकुलधाम सोसाइटी में खुशी की लहर दौड़ जाती है। शो में दया बेन की वापसी के चलते ये नवरात्रि गोकुलधाम के निवासियों के साथ-साथ दर्शकों के लिए भी काफी खास होने वाली है। अब देखना होगा कि शो में दया कि वापसी किस दिन और किस तरह से होती है।