Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। शो में रोजाना दर्शकों को हंसी का डेली डोज देखने को मिल रहा है। शो के मुख्य किरदार में से एक जेठालाल और मुसीबत का चोली दामन का साथ है। तारक मेहता… में एक बार फिर जेठालाल के साथ कुछ ऐसा होता है कि उसे अपने पिता चंपकलाल के प्रकोप का सामना करना पड़ता है।

दरअसल चंपकलाल अपने बेटे जेठा के रातों रात विदेश जाने से काफी परेशान हो जाता है। चंपकलाल जेठालाल को फोन लगाने की कोशिश करता है लेकिन उसका फोन नहीं लगता यहां तक की जेठालाल घर पर भी झूठ बोलकर विदेश गया होता है। इस बात का पता जब चंपकलाल को होता है तो वो काफी गुस्से में अपने बेटे की तलाश में निकल पड़ता है। आखिरकार उसे गोकुलधाम सोसाइटी से फोन आता है कि जेठालाल सोसाइटी में आ चुका है।

इस खबर को सुनते ही चंपकलाल तुरन्त गोकुलधाम सोसाइटी में पहुंचता है और जेठालाल की जमकर क्लास लगाता है। जेठालाल कुछ कह पाता इससे पहले ही चंपकलाल छड़ी लेकर जेठालाल को मारने के लिए दौड़ पड़ता है। इस दौरान गोकुलधाम के अन्य सदस्य जेठालाल को बचाने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं लेकिन चंपकलाल किसी की नहीं सुनता। वहीं पिता का रौद्र रूप देखकर जेठालाल भयभीत हो जाता है और कपाउंड में छिपने के लिए भाग जाता है।

चपंकलाल भी जेठालाल के पीछे-पीछे कपाउंड में चला जाता है। चंपकलाल बहुत ज्यादा नाराज होता है और जेठालाल से पूछता कि आखिरकार उसने ऐसा क्यों किया जिसके जवाब में जेठालाल कहता है कि मेरी किस्मत ही ऐसी है मेरा आपको या फिर गोकुलधाम सोसाइटी में किसी को भी दुख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। हालात ही कुछ ऐसे हो गए थे कि मैं सच बता नहीं सका। इस दौरान वहीं पर खड़ा भिड़े जेठालाल पर जमकर तंज कसता हुआ नजर आता है और उससे सबकुछ सच सच बताने के लिए कहता है।