Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता… को फैंस का बेहद प्यार मिलता है। इसी वजह से टीवी पर इसका रिपीट टेलिकास्ट और पुराने एपिसोड्स को भी लोग खूब देखते हैं। एक बार शो में दिखाया गया था कि जेठालाल जो कि गढ़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक हैं। अपनी दुकान में टोनी टीवी की काफी अच्छी सेल करते हैं। जिसके बाद खुश होकर कंपनी वाले जेठालाल को लंदन की एक ट्रिप देते हैं। जेठालाल लंदन जाते हैं वहां खूब घूमते फिरते हैं और फिर वापस अपने देश लौट आते हैं। लेकिन जेठालाल लंदन से अपने साथ वहां के तौर-तरीके ले आते हैं।
सीधे-साधे जेठालाल के बदले हुए रूप में उनके बाल भी स्टाइलिश हो जाते हैं, वहीं उनका पहनावा भी विदेशी हो जाता है। एक दो दिन तक तो जेठालाल के बापू जी चंपक लाल कुछ नहीं कहते हैं। लेकिन मामले को हाथ से निकलता देख, एक दिन जब जेठालाल दुकान जा रहे होते हैं, तो बापू जी उनसे कहते हैं कि अगर आज शाम को तूने अपने बाल ठीक नहीं करवाए तो मैं तुझे घर में नहीं घुसने दूंगा। ये सुनकर जेठालाल घबरा जाते हैं और मायुस मन से बाल कटवाने जाते हैं। लेकिन सोमवार का दिन होने की वजह से कोई भी सैलून नहीं खुला होता है। लेकिन बापू जी की डांट से बचने के लिए जेठालाल देखते हैं कि रोड किनारे एक नाई बाल काट रहा है। मजबूरी में उसी के पास बाल कटवाने पहुंच जाते हैं।
सड़क पर बैठकर बाल कटा रहे जेठालाल को गोली देख लेता है। जिसके बाद जेठालाल उसे देख कर हक्के-बक्के रह जाते हैं। इसके बाद गोली को पटाकर जेठालाल जैसे तैसे शांत करते हैं। उसके बाद अचानक से सड़क पर पुलिस की गाड़ी आती है और उसे देखकर सभी ठेले वाले भागने लगते हैं। वहीं जेठालाल के बाल काटने वाला नाई भी उनके बाल आधे काट कर ही भागने लगता है। इस पर जेठालाल उसका पीछा करते हैं, उसी वक्त बबीता भी वहां रिक्शा से उतरती हैं। जेठालाल की नजर जैसे ही बबीत पर जाती है वो पलट जाते हैं।
इसके बाद एक बार तो बबीता को लगता है कि वो जेठालाल थे। लेकिन बबीता को देखकर मुंह छुपा कर नौ दो ग्यारह होने की कोशिश कर रहे जेठालाल को पुलिस दबोच लेती है। इसके बाद जेठालाल पुलिस को बताते हैं कि वो नाई के पीछे इस लिए भाग रहे थे क्योंकि उसके बैग में जेठालाल का पर्स रह गया था। हालांकि उस वक्त तो जेठा लाल बबीता से बच जाते हैं। लेकिन नाई की दुकान का सफेद कपड़ा जेठालाल के गले से नहीं निकलता जिसे देखकर शाम को बबीता कहती है मैंने जेठा जी आपको सुबह पुलिस से भागते देखा था। ये सुनकर जेठालाल के होश उड़ जाते हैं लेकिन वो बाद दबाने की कोशिश करते हैं।