Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah August 5, 2019 Update: टीवी का मशहूर हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। बापू जी गुम हो गए हैं और पूर गोकुल धामवासी को लगता है कि बापू जी का किडनैप हो चुका है। और सभी निकल पड़ते हैं तलाश पर। शो में अब तक आपने देखा कि जेठा लाल सहित सभी गोकुलधाम वासी मस्ती रिसॉर्ट जाते हैं। बाबू जी ढूंढने जंगल के बीचो बीच मस्ती रिसॉर्ट पहुंच जाते हैं। इस दौरान सभी गोकुलधाम वासी चार हिस्सों में ग्रुप बनाकर बापू जी को ढूंढने की योजना बनाते हैं। जेठा लाल, अय्यर, सोडी और बाघा ग्रुप के लीडर बनते हैं। ये सारे ग्रुप मिलकर एक-एक दरवाजे को चेक करते हैं। होटल में होटल का ही कर्मचारी बनकर कमरों में घुसते हैं और बापू जी को तलाशते हैं। लेकिन वह कहीं नहीं मिलते हैं। इसी बीच कहीं से आवाज आती है कि बचाओ, बचाओ..। चालू पांडे की एंट्री होती है। और एक आदमी चिल्लाता हुआ आता है चाचा जी मिल गए। सबको लगता है बापू जी मिल गए लेकिन पता चलता है कि वह तो कोई सुखराम चाचा हैं।

इधर बापू जी को ढूंढते हुए अब्दुल एक ग्रिल में फंस जाता है। तभी जेठा लाल और उनकी टीम के एक आवाज सुनाई देती है, छोड़ दो मुझे..। लोगों में फिर हलचल होने लगती है सब कहते हैं अरे यहीं हैं बापू जी। सभी पांडे को फोन करने लगते हैं लेकिन किसी के मोबाइल में नेटवर्क ही नहीं होता है। दरवाजे का लॉक खुला हुआ होता है और सभी दनादन अंदर घुस जाते हैं। कमरे में एंटर करने पर सभी हैरान हो जाते हैं। देखते हैं कि एक कपल एन्जॉय कर रहा होता है। और वह आवाज टीवी से आ रही होती है।

दूसरी ओर पोपट की टीम को एक वेटर पर शक हो जाता है और उसका पीछा करते हैं। वेटर पर नजरें बनाएं पोपट लाल फोन पर हो रही उसकी बात सुन रहे होते हैं तभी भिड़े बीच में आकर उनसे बातें करने लगता है। फिर पोपट सबको शांत करता है और शक वाली बात सबको बता देता है। इसके बात सब उसकी बातें सुनने लगते हैं। वेटर फोन पर कह रहा होता है कि हां, हां मैं आ रहा हूं जोर से मत बोलो नहीं तो भेद खुल जाएगा। लेकिन शक का सारा हवा निकल जाता है जब पता चलता है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से बातें कर रहा होता जो उससे मिलने रिजॉर्ट आई होती है। इतने लोगों के पीछे देख वेटर और उसकी गर्लफ्रेंड भागने लगते हैं और सभी उसके पीछे भागने लगते हैं। जब पीछा करते हुए दोनों को पकड़ लेते हैं तब बताते हैं कि वह चुपके से शादी करने वाले हैं। अब मामला इमोशन हो जाता है।

अब सभी लोग ढूंढते हुए वहां पहुंच जाते हैं जहां म्यूजिक बज रहा होता है। वहां भी कुछ हाथ नहीं लगता है। टप्पू सेना भी तलाश कर थक जाती है। तभी पांडेय कहता है कि हमें चकमा देने के लिए किडनैपर ने बैन यहीं छोड़ कर चले गए हैं। इस बात को सुन जेठा लाल धहाड़े मार कर रोने लगता है। अब देखना होगा कि गोकुलधाम वासी को बापू जी मिलते हैं या नहीं। बाबू जी वाकई में किडनैप हो चुके हैं या फिर कहीं और हालात में फंसे हैं। अब आगे आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। और भी अपडेट्स पढ़ने के लिए जनसत्ता के लिंक पर चटका लगाएं।