Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट के चलते दर्शकों को रोजाना हंसी का डेली डोज मिल रह है जिसे वो काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं। फिलहाल तारक मेहता… में बापूजी यानी चम्पक चाचा का चश्मे के बिना बुरा हाल है। बिना चश्मे के बापूजी को दिक्कत न हो इसके लिए जेठा लाल ने भिड़े और पोपटलाल को घर पर चंपक चाचा की देखभाल करने के लिए कहा था।

जेठा लाल को किसी जरुरी काम के वजह से दुकान पर जाना पड़ता है वहीं बापूजी की देख रेख करने उनके घर पहुँचा भिडे़ जल्द ही मुसीबत में पड़ता नजर आएगा। दरअसल बापूजी को उनके दोस्त का फोन आता है जो उनको यह याद दिलाता है कि उनको एक दोस्त को उसके जन्मदिन के उपहार में ब्लडप्रेशर मापने वाली मशीन देनी है।  बस फिर क्या दोस्त के लिए उपहार खरीदने बापूजी भिड़े के लाख मना करने के बावजूद सखाराम (स्कूटर) पर बैठकर निकल पड़ते हैं।

बापूजी को अपनी स्कूटर पर बैठाकर भिड़े चल तो देता है मगर वो मन ही मन बहुत डरा हुआ है कि कही कुछ गड़बड़ ना हो जाए क्योंकि हमेशा उसकी बापूजी के साथ उलझन हो ही जाती है।  भिड़े को इस बात का डर भी लगातार सता रहा है कि अगर कहीं जेठा और टप्पू को इस बात का पता चल गया तो वो उसे नहीं छोड़ेगे।

वहीं कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब रास्ते में भिड़े स्कूटर को रोककर छाता लेने उतर जाता है। इस दौरान बापूजी स्कूटर में ही बैठे होते हैं और तभी एक व्यक्ति आता है और सखाराम को लेकर निकल जाता है जिसमे बापूजी भी सवार हैं।

अब ऐसे में बापूजी का गुम होना तय है और जब इस बात की खबर जेठालाल को होगी तो एक बार फिर से भिड़े की शामत आना तय है। अब अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भिड़े इस मुसीबत से निकल पाता है या फिर उसे जेठा और टप्पू के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा।