Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, 3 September Preview: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का फेवरेट शो है क्योंकि लोग इसे खुद से सीधे तौर पर जोड़ पाते हैं। इस शो में इस वक्त दिखाया जा रहा है कि भिड़े ने अपना पहनावा और अपना अवतार बदल लिया है। जी हां, वह भी बेटी सोनू के लिए। सोनू कॉलेज अपना टिफिन ले जाना भूल गई है। ऐसे में पिता भिड़े माधवी से कहते हैं कि मैं दे आता हूं। हमेशा पजामें कुर्ते में घूमने वाले शिक्षक आत्मा राम तुकाराम भिड़े अब एकदम स्टाइलिश अवतार में जब घर से बाहर निकलता है तो पूरी सोसाइटी उसे देखने लगती है। सभी उसे अच्छे अच्छे कॉम्पिलमेंट देने लगते हैं।

दरअसल, माधवी ने अच्छे से समझा मना कर भिड़े को कहा कि वह बेटी के कॉलेज जाएगा तो उसे वहां बाकी लोग भी देखेंगे। ऐसे में भिड़े मान जाता है और आज कल के लोगों की तरह पैंट शर्ट पहन लेता है। अब इन कपड़ों में भिड़े वाकई जच रहा है।

अपने इस बदले हुए अंदाज के बारे में मास्टर भिड़े यानि मंदार चांदवड़कर का कहना है कि “जब मुझे पता चला की कहानी के अनुसार मुझे पैंट और शर्ट पहननी है तो मुझे सुनकर बहुत अच्छा लगा। हमेशा दर्शकों ने मुझे पारंपरिक कपड़ों में देखा हैं। निजि जीवन में भी मैं इस तरह के कपड़े पहनता हूं। मुझे इस अवतार में भी देखकर दर्शक काफी खुश होंगे। उम्मीद है सोनू के कॉलेज में भी उसके दोस्तों को मेरा पहनावा अच्छा लगेगा। इतने सारे कपड़े बदलने के बाद आखिरकार माधवी की मदद से अच्छे कपड़ों का चयन हुआ। सेट पर मेरे सह कलाकारों ने भी मेरे इस लुक की तारीफें कीं।”

मास्टर भिड़े के इस बदले हुए अवतार को सोनू के दोस्त कितना पसंद करेंगे यह तो देखने लायक होगा। मगर दर्शको के घरों में हंसी के ठहाके भी जरूर सुनाई देंगे।

(और Entertainment News पढ़ें)